डीएनए हिंदी: माता-पिता बनने की चाहत हर किसी की होती है. मगर जब प्राकृतिक तरीके से यह संभव ना हो तो निराशा घर कर लेती है. ऐसे में क्या किया जाए? इस सवाल के जवाब में उम्मीद बनकर सामने आया है राजस्थान के अलवर का यह दंपति जिसने 70 व 75 साल की उम्र में मां-बाप बनने का सुख हासिल किया है.
54 साल की शादी के बाद 75 वर्षीय एक बुजुर्ग पुरुष और 70 वर्षीय महिला को माता-पिता बनने का सुख मिला है. राजस्थान के अलवर में उनकी पहली संतान का जन्म हुआ.डॉक्टरों का दावा है कि यह प्रदेश का पहला ऐसा केस है. इसका पूरा श्रेय जाता है IVF तकनीक को. इस तकनीक की वजह से 70-80 साल की उम्र में भी लोग माता-पिता बने हैं.
डॉ. पंकज गुप्ता कहना है कि अलवर के इस दंपति ने IVF तकनीक का इस्तेमाल कर बेटे को जन्म दिया है. मां और बच्चे दोनों की सेहत एकदम ठीक है. इस घटना की वजह से लोगों में जागरुकता भी आई है. उन्हें यह मालूम चला है कि असंभव सी लगने वाली यह बात भी सच हो सकती है.
बता दें कि पिता बने 75 वर्षीय गोपीचंद पूर्व सैनिक हैं. बांग्लादेश युद्ध में उनके एक पैर पर गोली लग गई थी. वह पिता बनने के बाद बेहद खुश हैं उनका कहना है कि मैं अपने पिता का अकेला बेटा हूं और अब बेटे का पिता बनकर हम अपने परिवार को आगे बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Viral: शख्स ने आंख में बना डाला तिरंगा, आप न ट्राय करें ऐसे स्टंट
गोपीचंद को फर्टिलिटी क्लीनिक के बारे में अपने किसी रिश्तेदार के जरिए पता चला था. IVF के जरिए मां-बाप बनने की कोशिशों में तीसरी बार उन्हें सफलता मिली. इस बीच होने वाली मां की उम्र की वजह से कई तरह के डर थे, मगर आखिर में सब कुछ ठीक तरह से हो गया.
क्या होती है IVF तकनीक
इस तकनीक का प्रयोग पहली बार 1978 में किया गया था. IVF का मतलब है इन विट्रो फर्टिलाइजेशन. इस तकनीक में महिला की ओवरी से एग लेकर उसे स्पर्म के साथ फर्टिलाइज किया जाता है. फर्टिलाइजेशन के बाद भ्रूण को गर्भाशय में डाल दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- देख रहा है बिनोद...कुर्सी का चक्कर है बाबू भैया...Bihar Politics पर लोगों ने यूं लिए मजे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शादी के 54 साल बाद घर में गूंजी किलकारी, 75 वर्ष की उम्र में पिता बना राजस्थान का ये शख्स