डीएनए हिंदी: कुत्ता एक ऐसा पालतू जानवर है जिसे सबसे ज्यादा घरों में पाला जाता है. लोग अपने कुत्तों से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें अच्छे-अच्छे नाम देते हैं. कई बार अच्छे नाम वाले कुत्तों को अगर कोई कुत्ता कहकर बुला दे तो लोग बुरा भी मान जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया तमिलनाडु के डिंडीगुल में हुआ है. अपने पालतू कुत्ते को कुत्ता कहने से नाराज हुए मां-बेटे ने अपने ही एक रिश्तेदार पर हमला बोल दिया. हमला भी ऐसा था कि उस रिश्तेदार की जान ही चली गई. अब मां और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना डिंडीगुल के थाडिकोम्बु थाना क्षेत्र में आने वाले उलागमपट्टियाकोट्टम की है. यहां रहने वाली फातिमा रानी और उनके बेटे डेनियल ने एक कुत्ता पाल रखा है. कुत्ते का नाम भी रखा गया था. इसके बावजूद अगर कोई नाम न लेकर कुत्ता कह देता तो डेनियल और उसकी मां को बहुत बुरा लगता. इसी बात को लेकर मां-बेटे ने कई बार अपने पड़ोसियों से झगड़ा भी कर लिया था.
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को महिलाओं ने खींचकर नचाया, जमकर सुनाई गाली
कुत्ता सुनते ही सीने पर मार दिया मुक्का
इसी हफ्ते गुरुवार को डेनियल और उसकी मां के पड़ोसी और रिश्तेदार 62 वर्षीय रायप्पन अपने पोते के साथ खेत में काम कर रहे थे. रायप्पन ने अपने पोते केल्विन को ट्यूबवेल बंद करने के लिए भेजा. जाते समय कहा कि डंडा लेकर जाना क्योंकि वहां कुत्ता भी आ सकता है. इस दौरान डेनियल भी वहीं मौजूद था. रायप्पन के मुंह से कुत्ता सुनते ही वह आगबबूला हो गया.
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को महिलाओं ने खींचकर नचाया, जमकर सुनाई गाली
डेनियल को इतना गुस्सा आया कि वह रायप्पन से भिड़ गया. वह चिल्लाने लगा कि कितनी बार कहा है कि कुत्ता मत कहा करो. इतना कहने के बाद उसने रायप्पन के सीने में इतना जोर का मुक्का मारा कि वह वहीं गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद डेनियल और उसका परिवार गिरफ्तार हो गया था. हालांकि, अब पुलिस ने डेनियल और उसकी मां फातिमा को गिरफ्तार कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shocking: पालतू कुत्ते को कह दिया कुत्ता, मुक्का मारकर ले ली रिश्तेदार की जान