India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच ठनी हुई है. युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है. पाकिस्तान की तरफ से 8 मई को सीमा पर भारी आर्टिलरी फायरिंग की गई. इसके साथ ही भारत के कई शहरों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान ने अपने ड्रोन छोड़े थे, हालांकि भारतीय वायुसेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. युद्ध की आशंका के बीच अस्पतालों की प्राथमिकता सुरक्षित बने रहने की है. कई अस्पतालों की छतों पर बड़े आकार में Red Cross का निशान पेंट किया जा रहा है.
क्या होता है Red Cross?
पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रेड क्रॉस का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें लाल रंग से प्लस का निशान बनाया जाता है. एंबुलेंस और अस्पतालों में ये लाल निशान प्रमुखता से दिखता है. सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन युद्ध के भी नियम होते हैं. इनमें से सबसे प्रमुख नियम ये है कि किसी भी परिस्थिति में, कोई भी पक्ष अस्पताल पर हमला नहीं कर सकते हैं. इसके लिए छत पर 12X12 फुट के क्षेत्रफल में एक सफेद गोला बनाया जाता है और फिर उस पर लाल रंग से प्लस का निशान बनाया जाता है.
जेनेवा कन्वेंशन के तहत अस्पतालों को ये प्रोटेक्शन दिया गया है. इसलिए अस्पतालों की छतों पर Red Cross पेंट किया जाता है. ताकि, हवाई हमले की स्थिति में दुश्मन इस रेड क्रॉस से अस्पतालों की पहचान करे और वहां हमला न करे.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी अस्पतालों की छतों पर रेड क्रॉस के निशान बनाए जा रहे हैं. शहर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर आरकेएस धाकड़ ने कहा, 'जब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कोई गाइडलाइन जारी की जाती है, जैसे अभी पाकिस्तान के खिलाफ हालात बने हैं, सारे अस्पतालों की छतों पर रेड क्रॉस का निशान बनाया जाता है. ताकि हमला होने की स्थिति में अस्पतालों को छोड़ दिया जाए. अस्पतालों को ये सुरक्षा जेनेवा कन्वेंशन की ट्रीटी के तहत मिली है. '
मध्य प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी ये उपाय अपनाया जा रहा है. इसके साथ ही अस्पतालों में स्टॉक भी बढ़ाए जाने की खबर ताकि, हमले की स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की रुकावट न आए.
कैसे शुरू हुआ India Pak Tension
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव शुरू हुआ 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद. पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी. भारत की तरफ से इस हमले के जवाब में 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड अटैक किए गए. विदेश और रक्षा मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि भारत ने आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना लगाया है और सिविलयन इलाकों में कोई हमला नहीं किया है. वहीं, तिलमिलाए पाकिस्तान ने 7 मई की सुबह से ही पुंछ में आर्टिलरी फायरिंग शुरू कर दी, पाकिस्तान की तरफ से हुए हमले में कई भारतीय नागरिक घायल हुए हैं और 16 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 8 मई की रात को अंधेरा होते ही पाकिस्तान के तरफ से पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में हवाई हमले की करने की कोशिश की गई, जिसे भारती सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

अस्पताल की छत पर बनाया गया रेड क्रॉस
Pakistan से युद्ध की आशंका के बीच अस्पतालों की छत पर पेंट किया जा रहा Red Cross, मतलब जान लेना है जरूरी