डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के साथ खींचतान की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. अब शिवसेना के पार्टी सिंबल को लेकर दोनों गुटों में लड़ाई चल रही है. महाराष्ट्र में शिवसेना के पार्टी सिंबल की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. दरअसल दोनों की गुट पार्टी सिंबल को लेकर अपना दावा कर रहे हैं. असली शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग की ओर से भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. चुनाव आयोग की इसी कार्रवाई को रोकने के लिए उद्धव ठाकरे खेमा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है. 

याचिका में क्या की गई मांग
उद्धव गुट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि जब तब सुप्रीम कोर्ट शिंदे गुट की विधायकों की अयोग्यता पर फैसला नहीं देता तब तक चुनाव आयोग (Election Commission) की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए. बता दें कि शिवसेना नाम को 9 अक्टूबर 1989 को रजिस्टर किया गया था. इस नाम का चुनाव चिन्ह धनुष और तीर है.

ये भी पढ़ेंः President पद से हटते ही रामनाथ कोविंद पर महबूबा मुफ्ती ने किया प्रहार

चुनाव आयोग ने शुरू की थी कार्रवाई
बता दें कि शिवसेना के पार्टी सिंबल का मामला पहले ही चुनाव आयोग के पास पहुंच चुका है. चुनाव आयोग की ओर से दोनों पक्षों को शिवसेना में बहुमत साबित करने के लिए दस्तावेजी सबूत पेश करने के लिए कहा था. चुनाव आयोग की ओर से दोनों गुटों को 8 अगस्त दोपहर 1 बजे तक का समय दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि दोनों पक्षों की ओर से दस्तावेज मिलने के बाद वह आगे की कार्रवाई करेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
real shiv sena fight reaches supreme court uddhav thackeray demands ban on election commission action
Short Title
चुनाव आयोग की कार्रवाई रोकने के लिए उद्धव गुट ने उठाया ये कदम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uddhav thackeray
Caption

सुप्रीम कोर्ट 

Date updated
Date published
Home Title

SC तक पहुंची असली शिवसेना की लड़ाई, चुनाव आयोग की कार्रवाई रोकने के लिए उद्धव गुट ने उठाया ये कदम