डीएनए हिंदी: कभी नीतीश कुमार के 'हनुमान' कहे जाने वाले आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि वह लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. रविवार को ही जेडीयू की ओर से उन्हें एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें उनकी संपत्तियों को लेकर आरसीपी सिंह से जवाब मांगा गया था. वह नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से भी नाराज जताए जा रहे हैं. जेडीयू से इस्तीफा देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा है कि पार्टी अब एक डूबता हुआ जहाज है.

इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह ने कहा, 'मैंने सोचा कि अब बहुत हो गया. अब मैं इस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. कोई सीमा होती है. आप मुझसे पूछ सकते थे. मैं ऐसे लोगों के साथ नहीं रह सकता. यह पार्टी तो डूबता जहाज है. जितने लोग चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम किए, वे सम्मानित हो रहे हैं. हमसे चिढ़ है तो हमसे निपटिए, बच्चियों को घसीट रहे हो.'

यह भी पढ़ें- RCP सिंह के खिलाफ निकल आई अवैध संपत्तियों की लिस्ट, जानिए जेडीयू ने लगाए कौन-कौन से आरोप

आरसीपी सिंह ने आगे कहा, 'मेरे नाम जमीन नहीं है. मैंने बच्चियों के नाम जमीन ट्रांसफर नहीं की. जिनके नाम है वे जवाब दे रही हैं. वो तो पार्टी की सदस्य भी नहीं है. जानबूझकर मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की गई. ऐसा पहले भी कई बार किया जा चुका है. मैं जमीन का आदमी हूं. मैंने हमेशा गरिमा से काम किया है, किसी की एक पैसे की चाय नहीं पी.'

राज्यसभा मिली नहीं, भेज दिया नोटिस
हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में आरसीपी सिंह को उम्मीद थी कि जेडीयू एक बार फिर से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाएगी. वह केंद्र सरकार में मंत्री भी थे. बार-बार कहा गया कि नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के बीच सब ठीक है लेकिन अब हकीकत सामने आ गई है. दोनों नेताओं के रिश्तों की वजह का नतीजा यह रहा कि आरसीपी सिंह को राज्यसभा नहीं भेजा गया और अब अकूत संपत्ति जुटाने का आरोप लगाकर उन्हें पार्टी की ओर से नोटिस भी भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme के खिलाफ कल से आंदोलन शुरू करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, जानिए पूरा प्लान

आरसीपी सिंह ने कहा- दम है तो पता लगा लें
उन्होंने आगे कहा, 'दम है तो सबूत निकाल लें. मेरी बेटी ने जमीन खरीदी, उसका हिसाब उसके पास है. वह रिटर्न फाइल करती है. हमारी पत्नी यहीं रहती हैं, यहीं खेती कराती हैं. हमारा तो कुछ है ही नहीं. हमारा जो है वह सर्विस से मिला पैसा है और पेंशन है. मेरे नाम पर सिर्फ़ एक ही प्लॉट है जो मेरा पुश्तैनी है. कौनसा ऐसा केंद्रीय मंत्री है जो दिल्ली से आकर अपने गांव में रहता है?'

आरसीपी ने आगे कहा, 'जो लोग शीशे के घर में रहते हैं, वे पत्थर न फेंके. आज मैं बहुत दुखी हूं. मैं फिर से चुनौती दे रहा हूं कि मेरे खिलाफ कुछ साबित करके दिखाएं. मैं चुनौती स्वीकार करता हूं. सवा साल से मंत्री था तो ईर्ष्या का कोई इलाज नहीं है. आपको कुछ बर्दाश्त ही नहीं हो पा रहा है मुख्य समस्या यही है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rcp singh resigns from the jdu after nitish kumar party gave him notice
Short Title
RCP Singh ने जेडीयू से दिया इस्तीफा, आज ही संपत्ति मामले में भेजा गया था नोटिस
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आरसीपी सिंह ने जेडीयू से दिया इस्तीफा
Caption

आरसीपी सिंह ने जेडीयू से दिया इस्तीफा

Date updated
Date published
Home Title

RCP Singh ने जेडीयू से दिया इस्तीफा, संपत्तियों के बारे में पार्टी ने मांगा था हिसाब