भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी श्रृंखला का 20 रुपये का बैंक नोट जारी करेगा. इस नोट पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. इन नोटों का डिजाइन हर तरह से महात्मा गांधी श्रृंखला के 20 रुपये के बैंक नोट जैसा ही होगा. आरबीआई ने कहा कि केंद्रीय बैंक द्वारा पहले जारी किए गए 20 रुपये के नोट सभी बैंकों में मान्य रहेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही महात्मा गांधी की थीम पर आधारित 20 रुपये के बैंक नोटों की एक नई श्रृंखला जारी करेगा, जिस पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा. इन नोटों का डिज़ाइन महात्मा गांधी श्रृंखला के 20 रुपये के बैंक नोट के समान होगा. इसका मतलब यह है कि नया नोट पुराने नोट जैसा ही दिखेगा और पुराना नोट भी प्रचलन में रहेगा.
Reserve Bank of India (RBI) will shortly issue Rs 20 denomination Banknotes in Mahatma Gandhi (New) Series bearing the signature of Sanjay Malhotra, Governor. The design of these notes is similar in all respects to Rs 20 banknotes in Mahatma Gandhi (New) Series. All banknotes in… pic.twitter.com/8goR8NwySJ
— ANI (@ANI) May 17, 2025
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि पहले जारी किए गए सभी 20 रुपए के नोट वैध रहेंगे. भले ही उस पर किसी भी राज्यपाल के हस्ताक्षर हों. नये गवर्नर के हस्ताक्षर वाला नोट जारी करना एक सामान्य प्रक्रिया है. यह बदलाव आरबीआई के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव के बाद किया गया है और नए नोटों के जारी होने से पुराने नोटों की उपयोगिता या मूल्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) समय-समय पर नोटों में बदलाव करता रहता है. ये परिवर्तन सुरक्षा कारणों से और नोट्स को बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं. लेकिन पुराने नोट हमेशा वैध होते हैं. इसलिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप अपने पास मौजूद 20 रुपए के नोट का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RBI soon release New 20 Rs Note
RBI जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, जान लें क्या होगा आपके पुराने नोटों का?