RBI Bomb Threat: भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी भरा ईमेल आधिकारिक वेबसाइट गुरुवार (12 दिसंबर 2024) को मिला है. हैरानी की बात ये है कि ये मेल रूसी भाषा में मिला है. इस मामले में पुलिस ने आज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इलाकें में छानबीन शुरू
पुलिस की टेंशन इसलिए बढ़ गई है क्योंकि ये मेल रूसी भाषा में मिला है. इस वजह एजेंसियां और भी सतर्क हो गई है. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कही किसी जानबूझकर परेशान करने के लिए तो ये हरकरत नहीं की है. इस मेल का आईपी एड्रेस पता लगाने की कोशिश की जा रही है. धमकी मिलने के बाद आस-पास के इलाके की छानबीन भी की जा रही है.
दिल्ली के स्कूलों को मिली धमकी
वहीं दिल्ली के तीन स्कूलों को आज यानी 13 दिसंबर को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी शुरू कर दी. स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया. स्कूलों के साथ-साथ फ्लाइटों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
RBI Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों के बाद अब RBI को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस