डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई रवीना की शादी (Ravina Marriage) पूरे देश में चर्चा की वजह बन गई है. आमतौर पर सुरक्षा कारणों से शादियों में एक या दो सिपाही भेज दिए जाते हैं. रवीना की शादी में 60 से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे. रवीना के पिता राजू वाल्मीकि ने पुलिस से गुहार लगाई थी कि उनके गांव में सवर्ण जाति के लोग दलितों को घोड़ी नहीं चढ़ने देते हैं. जिले के एसपी चक्रेश मिश्र ने मामले की गंभीरता समझी और शादी के दिन पुलिस फोर्स तैनात कर दी. अब शादी खुशी-खुशी बीत गई तो रवीना के परिजन एसपी को धन्यवाद दे रहे हैं.

रवीना के पिता राजू वाल्मीकि ने 31 अक्टूबर को संभल के एसपी के नाम एक शिकायती पत्र लिखा था. राजू वाल्मीकि के मुताबिक, उनके गांव लोहामई के सवर्ण लोग दलितों के दूल्हे या दुलहन को घोड़ी नहीं चढ़ने देते. रवीना की शादी 25 नवंबर को होनी थी. राजू के मुताबिक, उनके गांव के सवर्णों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वे दूल्हे को घोड़ी नहीं चढ़ने देंगे. इसी को लेकर राजू वाल्मीकि ने पुलिस से शिकायत की थी. 

यह भी पढ़ें- क्या कल आफताब खोल देगा सभी दफन राज या नार्को टेस्ट से भी बच निकलेगा?

एसपी ने शादी के दिन भेज दी फोर्स
संभल के एसपी ने मामले की गंभीरता दको देखते हए सीओ आलोक कुमार को निर्देश दिए थे. अब पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत में कहा गया था कि विरोध की आशंका है लेकिन कहीं कोई विरोध नहीं हुआ. पूरे गांव में दूल्हा घोड़ी चढ़ा और शादी खुशी-खुशी निपट गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी के चलते गांव में ऐसा पहली बार हुआ है कि वाल्मीकि समाज की बारात पूरे गांव में चढ़ी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पूरे गांव में बारात घुमाने पर अक्सर झगड़ा हो जाता था. सवर्ण जाति के लोग वाल्मीकि समाज या अन्य जातियों की बारात को अपने घर के सामने से गुजरने नहीं देते थे. पिछले साल मई में एक शादी थी लेकिन घुड़चढ़ी और बारात की चढ़त के दौरान झगड़ा हो गया और मारपीट की नौबत आ गई थी.

यह भी पढ़ें- स्कूल में बच्चों के बैग से निकले कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां, हैरान रह गए टीचर्स

शादी के दिन एसपी के निर्देश पर पुलिस के 60 से ज्यादा जवान लोहामई गांव में तैनात थे. Z कैटगरी की सुरक्षा लेने वाले वीआईपी को भी 22 जवान ही मिलते हैं. ऐसे में रवीना की शादी में 60 जवानों का तैनात होना पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ravina marriage in sambhal with more than 60 police men raju valmiki
Short Title
Z कैटगरी से तीन गुना ज़्यादा सुरक्षा देकर निकलवाई रवीना की बारात, चर्चा में है स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
धूमधाम से हुई रवीना की शादी
Caption

धूमधाम से हुई रवीना की शादी

Date updated
Date published
Home Title

Z कैटगरी से तीन गुना ज़्यादा सुरक्षा देकर निकलवाई रवीना की बारात, चर्चा में है संभल की यह शादी