डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के भिंड में 7 साल के एक बच्चे का अद्भुत मामला सामने आया है. इस बच्चे के लक्षण ऐसे थे जैसे इसे सांप ने काट लिया हो. शरीर में ज़हर भी ऐसा ही था जैसे सांप के काटने पर होता है लेकिन ये बच्चा दरअसल सांप का नहीं, एक पौधे का शिकार हुआ.  डॉक्टरों के इस बच्चे का इलाज करने में पसीने छूट गए थे. इसके बाद पता चला कि यह पौधा रत्ती का था जो कि सच में बेहद जहरीला होता है. 

दरअसल, भारत में एक खास पौधा पाया जाता है जिसे रत्ती या गुंजा का पौधा कहा जाता है. इस पौधे के बीजों की वजह से ये बच्चा बीमार हुआ. इस पौधे के बीज से सांप के ज़हर जैसा ही खतरनाक और ज़हरीला पदार्थ निकलता है. इस पौधे को विज्ञान की भाषा में Abrus Precatorius कहा जाता है. इससे निकलने वाले जहर का वैज्ञानिक नाम Abrin है. 

ये ज़हर उतना ही घातक और जानलेवा हो सकता है जैसे सांप के ज़हर से काटने पर हाल होता है. भिंड के गांव में तीन बच्चे खेत से जा रहे थे जहां रत्ती का ये पौधा लगा था. उस समय पौधा और उसके बीज थोड़े मुलायम थे. दो बच्चों ने इस पौधे को फल समझकर खा लिया था जिसके बाद ही इनकी हालत बिगड़ गई थी.  

श्रद्धा मर्डर केस में कोर्ट ने दी आफताब के नार्को टेस्ट की मंजूरी, ये दो तारीख की हैं तय

क्या होता है रत्ती का पौधा? 

गुंजा या रत्ती के पौधे से बहुत सी दवाएं बनाई जाती हैं. आयुर्वेद में इस पौधे का बहुत महत्व है. गुंजा के पौधे से बनी दवाओं से टिटनेस, ल्यूकोडर्मा(स्किन इंफेक्शन) और सांप के काटने का इलाज भी होता है. इसे वात और पित्त की बीमारियों के इलाज में कारगर माना जाता है. इस पौधे को कितना अहम माना जाता है ये आप इस बात से समझ सकते हैं कि पुराने समय में सुनार कीमती रत्नों और सोने को तौलने के लिए गुंजा के पौधे के बीज यानी रत्ती का इस्तेमाल करते थे.

एक रत्ती के बीज का वज़न 125 मिलीग्राम माना जाता था. अब इसे 105 मिलीग्राम माना जाता है. अब अगर कोई आपसे कहे कि उसे “रत्ती” भर भी यकीन नहीं है, तो अब आप इस मुहावरे का मतलब आसानी से समझ सकते हैं. 

कैसे हुआ पौधे के जहर का इलाज  

पीड़ित बच्चे को जब दिल्ली के अस्पताल में एमरजेंसी में लाया गया तो बच्चा बेहोश था, उसके दिमाग में सूजन आ चुकी था और और उसका पल्स रेट बहुत ज्यादा था. बच्चे को इस बीज से मिले ज़हर का शिकार हुए 24 घंटे बीत चुके थे. अगर जहर का शिकार होने के बाद के एक घंटे में अस्पताल पहुंचा जा सके तो उस ज़हर की काट यानी एंटीडॉट दी जा सकती है लेकिन इस बच्चे के मामले में वो वक्त बीत चुका था और अब antidote देने से कोई फायदा नहीं होने वाला था. 

आमतौर पर ऐसे जानलेवा ज़हर के संपर्क में आने पर 2 घंटे के अंदर मरीज का पेट मेडिकल तरीके से पूरी तरह साफ किया जाता है और उसे चारकोल थेरेपी दी जाती है. हालांकि इस Abrin नाम के ज़हर का कोई Antidote मौजूद नहीं है. ऐसे में शरीर में जा चुके इस ज़हर को बाहर निकालने के अलावा कोई और चारा नहीं बचता. इसके अलावा मरीज को ज़हर से होने वाले दूसरे साइड इफेक्ट्स से बचाने के लिए उसे सपोर्टिव ट्रीटमेंट दिया जाता है.

क्या बोले विशेषज्ञ

अगर मरीज ने सांस के ज़रिए ज़हर को निगल लिया है तो उसे सांस लेने में दिक्कत होगी. उसके लिए ऑक्सीजन दिया जाना, इसी तरह बीपी कंट्रोल करने के लिए दवाएं दिए जाने जैसा काम किया जाता है. उसके अलावा एक्टिवेटिड चारकोल थेरेपी दी जाती है. चारकोल ज़हर को एब्जॉर्ब कर लेता है और ज़हर शरीर में नहीं फैलता. इसके अलावा आंखों और पेट को मेडिकल तरीके से साफ किया जाता है. 

Earthquake in Delhi: एक महीने में तीसरी बार हिली दिल्ली, हल्के झटकों से लोगों में फैला खौफ

अस्पताल के पीडियाट्रिक एमरजेंसी केयर के एक्सपर्ट डॉ धीरेन गुप्ता के मुताबिक इस बच्चे को अस्पताल में भर्ती करके चार दिनों तक इलाज किया गया. एमपी के इस बच्चे को तो बचा लिया गया लेकिन इस लड़के का एक 5 साल का छोटा भाई भी था. उसने भी गलती से ये जहर निगल लिया था. 24 घंटे के अंदर ही इस बच्चे की हालत बिगड़ी, बच्चे को दौरे पड़े, वो कोमा में चला गया और उसकी मौत हो गई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Ratti plant seed poisonous like snake know how secret revealed
Short Title
सांप जैसा जहरीला है इस पौधे का बीज, जानिए कैसे खुला रत्ती के पौधे का यह राज
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ratti plant seed poisonous like snake know how secret revealed
Date updated
Date published
Home Title

सांप जैसा जहरीला है यह बीज, जानिए कैसे खुला रत्ती के पौधे का राज