दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन से देश में चारों तरफ शोक तो है ही वहीं विदेशों तक में टाटा के चाहने वाले भावुक हो उठे हैं. उनके चाहने वाले लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मैक्रों ने कहा कि फ्रांस ने भारत से एक प्रिय मित्र खो दिया है.

मैक्रों ने टाटा को याद करते हुए लिखा
मैक्रों ने रतन टाटा के योगदान को याद करते हुए कहा कि तन टाटा के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत और फ्रांस में इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देने में योगदान दिया. मैंक्रों ने आगे कहा कि वो उनके प्रियजनों के साथ-साथ भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते है. रतन को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा. 

बता दें कि बीते 9 अक्टूबर को मुंबई के एक हॉस्पिटल इलाजे के दौरान रतन टाटा का निधन हो गया था. उनके निधन की खबर आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. गुरुवार शाम को मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

नेपाल के पीएम ने किया शोक व्यक्त
रतन टाटा के निधन पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'उद्योग के सच्चे दिग्गज रतन टाटा के निधन से गहरा दुख हुआ. व्यापार के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने बड़ी संख्या में लोगों के जीवन को प्रभावित किया, जो केवल भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दुनिया भर में फैला। उनकी विरासत और सकारात्मक प्रभाव समाज में हमेशा याद किया जाएगा.'

सुंदर पिचाई ने भी दी श्रद्धांजलि
गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी एक्स पर लिखा, "रतन टाटा के साथ गूगल में मेरी आखिरी मुलाकात में हमने ‘वेमो’ की प्रगति के बारे में बात की और उनका दृष्टिकोण प्रेरणादायक था. वो एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं और उन्होंने भारत में आधुनिक व्यावसायिक नेतृत्व को मार्गदर्शन और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है." 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ratan tata france lost a dear friend from india France president emmanuel macron on ratan tata demise
Short Title
रतन टाटा की निधन से फ्रांस तक शोक की लहर, राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा 'भारत में एक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 ratan tata
Caption


ratan tata 

Date updated
Date published
Home Title

रतन टाटा की निधन से फ्रांस तक शोक की लहर, राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा 'भारत में एक मित्र खो दिया'
 

Word Count
375
Author Type
Author