देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार रतन नवल टाटा हेल्थ चेकअप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल गए हैं. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा 86 साल के हैं. वो सोमवार की सुबह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे. रतन टाटा की ओर से अपनी तबीयत को लेकर बयान जारी किया गया है.
Thank you for thinking of me 🤍 pic.twitter.com/MICi6zVH99
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 7, 2024
रतन टाटा ने जारी किया बयान
रतन टाटा के अस्पताल में जाते ही अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. खबर आने लगी कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब है. इसको लेकर लगातार खबरें वायरल होने लगी थी. स्थिति को देखते हुए रतन टाटा की तरफ से सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट डाली गई है. जिसमें उन्होंने सूचना दी है कि आईसीयू में भर्ती होने वाली खबर बेबुनियाद है. साथ ही बताया कि नॉर्मल मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल गए हुए हैं.
लंबे समय तक रहे टाटा ग्रुप से अध्यक्ष
आपको बताते चलें कि रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. उनका जन्म तत्कालीन बॉम्बे यानी मुंबई में हुआ था. आपको बताते चलें कि वो टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी उनके परदादा हैं. 'वो 1990 से लेकर 2012 तक टाटा ग्रुप से अध्यक्ष थे. उसके बाद 2017 तक अंतरिम अध्यक्ष के पद पर काबिज रहे है.
ये भी पढ़ें- UP News: देवरिया में छात्राओं से छेड़खानी के आरोपियों का एनकाउंटर, जानें क्या है पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल गए रतन टाटा, तबीयत को लेकर जारी किया बयान