डीएनए हिंदी: 13 साल के एक बच्चे को एक दुर्लभ सर्जरी के जरिए 7 साल बाद अपनी आवाज वापस मिली. इसे सिर्फ सर्जरी नहीं, जादू कहा जा रहा है. यह जादू हुआ है दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में. यह डॉक्टरों की टीम ने इस रेयर सर्जरी को अंजाम दिया और अब यह 13 साल का बच्चा बोल पा रहा है. जानते हैं क्या है पूरी कहानी-
लंबे समय तक वेंटीलेटर पर रहने से हुई समस्या
कुछ साल पहले श्रीकांत को सिर में चोट लग गई थी. इसकी वजह से उसे लंबे समय तक वेंटीलेटर पर रहना पड़ा. लंबे समय तक वेंटीलेटर पर रहने की वजह से उसके विंजपाइप पतले हो गए थे. इसके बाद उसके वोकल कॉड और विंड पाइप के बीच गैप बन गया था. इसमें ट्रकोस्टोमी ट्यूब लगाई गई. इस ट्यूब के जरिए वह सांस तो ले पा रहा था, लेकिन बोल नहीं पा रहा था और ना ही ठीक से कुछ खा पा रहा था. इतने सालों से उसकी यही स्थिति थी. इसकी वजह से उसकी जिंदगी भी और बच्चों से काफी अलग हो गई थी. जहां भी इस समस्या के इलाज के लिए जाते, डॉक्टर पहले ही हाथ खड़े कर देते. आखिरकार इलाज की यह खोज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में पूरी हुई.
यह भी पढ़ें: Covid को लेकर न बरतें लापरवाही, पांच राज्यों में बढ़ रहे मामले, सरकार ने उठाया यह कदम
15 साल में नहीं देखी ऐसी सर्जरी- डॉक्टर
सर गंगाराम अस्पताल में सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मनीष मुंजाल ने बताया,'जब मैंने पहली बार मरीज को देखा तो मुझे लगा कि यह बेहद मुश्किल वॉयस बॉक्स सर्जरी होगी. ऐसी सर्जरी जो मैंने अपने 15 साल के करियर में नहीं देखी है. इस बच्चे के विंड पाइप और वॉयस बॉक्स के पीच 100 प्रतिशत ब्लॉकेज थी. इसकी वजह से यह सर्जरी और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गई थी. इसके लिए हमने एक पूरी टीम बनाई और फिर सर्जरी की प्लानिंग की. यह बेहद हाई रिस्क सर्जरी थी मगर सब कुछ ठीक से हो गया. बच्चे को तीन दिन ICU में रखा गया. अब वह सांस भी ले रहा है औऱ बोल भी पा रहा है.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: 5 साल की बच्ची में दिखे Monkeypox के लक्षण, हेल्थ विभाग अलर्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Rare surgery at gangaram hospital
7 साल बाद लौटी इस 13 साल के बच्चे की आवाज, दिल्ली के अस्पताल में हुई दुर्लभ सर्जरी