Ranveer Allahbadia: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक यूट्यूब शो में दिए गए विवादास्पद बयान के चलते सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद और कानूनी कार्रवाई की आशंका के बीच उन्होंने यह कदम उठाया है. सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद और कानूनी कार्रवाई की आशंका के बीच उन्होंने यह कदम उठाया है. कई राज्यों में दर्ज मामलों को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और अग्रिम जमानत की मांग की है.
जल्द सुनवाई की अपील
रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विभिन्न राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना के समक्ष जल्द सुनवाई की अपील की, लेकिन अदालत ने इस पर कोई त्वरित निर्णय देने से इनकार कर दिया और पहले रजिस्ट्री से संपर्क करने का निर्देश दिया.
मुंबई पुलिस ने भेजा समन
इलाहाबादिया को मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है और उन्हें खार पुलिस थाने में पेश होने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले भी उन्हें गुरुवार को बुलाया गया था, लेकिन वह अनुपस्थित रहे. इस मामले में असम पुलिस भी सक्रिय हो गई है. गुवाहाटी में दर्ज एक केस को लेकर असम पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंची और महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों से मुलाकात की. इस जांच में रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन समय रैना, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के नाम भी शामिल हैं.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले पर सख्ती दिखाई है और शो में शामिल सभी सदस्यों को 17 फरवरी को दिल्ली में पेश होने का निर्देश दिया है. इसमें शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा का नाम भी शामिल है. हालांकि, रणवीर इलाहाबादिया ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranveer Allahbadia
विवादित बयान मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया, वहां भी लगा झटका, अदालत ने की ये टिप्पणी