डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला अपने एक बयान की वजह से विवादों में आ गए हैं. हरियाणा के कैथल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए वोट करने वाले लोगों को राक्षस प्रवृत्ति का बता दिया है. उन्होंने यह भी कहा ऐसे लोगों को वह महाभारत की धरती से ऐसे लोगों को श्राप देते हैं. सुरजेवाला ने कैथल की इस रैली से बीजेपी पर खूब हमले बोले. उन्होंने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला पर भी जमकर शब्द बाण छोड़े. अब सुरजेवाला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कैथल में इस सभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा, 'लोगों के भविष्य को मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला मंडी में बोली लगाकर बेचते हैं. उस जालिम का दरवाजा खटखटाने के लिए, झोली फैलाकर उन बच्चों के हम मांग करते हैं कि नौकरी मत दो लेकिन नौकरी का मौका तो कम से कम दो. हम हमारी बेटियों और बेटों के लिए न्याय मांगते हैं. अरे राक्षसों, भाजपा-जजपा के लोगों राक्षस हो तुम लोग.'
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के सोलन में फटा बादल, अब तक 7 की मौत
#WATCH | In Kaithal, Haryana, Congress MP Randeep Surjewala says, "...Those who vote for BJP and are BJP supporters are of 'raakshas' (demons) tendency. I curse from this land of Mahabharat..."
— ANI (@ANI) August 14, 2023
(13.08.2023) pic.twitter.com/IGuouzalbS
बीजेपी समर्थकों को सुरजेवाला ने दे दिया श्राप
सुरजेवाला ने आगे कहा, 'बीजेपी को जो वोट देता है और जो उसका समर्थक है, वह राक्षस प्रवृत्ति का है. मैं श्राप देता हूं. उन बेटे-बेटियों के मां-बाप से पूछो, वो कहते हैं कि एक मौका तो दो. पेपर में बैठने की इजाजत तो दो.' बता दें कि हरियाणा में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर सुरजेवाला ने मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज से बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी
रणदीप सिंह सुरजेवाला अपनी उस पदयात्रा का जिक्र कर रहे थे जिसमें कांग्रेस नेताओं ने 11 लाख 22 हजार CET अभ्यर्थियों के समर्थन में 17-18 किलोमीटर तक मार्च किया था. इस मौके पर कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने महिलाओं, किसान, गरीब की थाली से रोटी तक छीन ली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, 'बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस हैं, मैं श्राप देता हूं'