डीएनए हिंदी: पिछले जुमे पर नमाज के बाद रांची शहर में उपद्रव मचाने वालों पर पुलिस बेहद सख्त है. रांची पुलिस अब तक इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब रांची पुलिस ने जुमे की नमाज के बाद बवाल मचाने वाले उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर दिए हैं. रांची पुलिस ने आम लोगों ने उपद्रवियों की पहचान में सहयोग करने की अपील की है.

पढ़ें- मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

झारखंड के सीएम ने लोगों से की यह अपील

रांची में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को आगाह किया कि वे आवेग में आकर कोई कार्य नहीं करें और कहा कि राज्य की राजधानी रांची युद्ध का मैदान नहीं है. रांची पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा की गवाह बनी थी.

रांची में शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिस अधिकारियों सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. सोरेन ने संवाददाताओं से कहा, "‘देश एक अजीबोगरीब दौर से गुजर रहा है. हमें बड़ी सावधानी और समझ के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. लोग अक्सर आवेग में गलती कर बैठते हैं. यह शहर युद्ध का मैदान नहीं है. हमें मौजूदा स्थिति को समझते हुए कदम उठाने की जरूरत है."

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हर घटना के पीछे कोई छिपा हुआ एजेंडा लगता है. सोरेन ने कहा, "आज की नाजुक स्थिति में देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है." वहीं, पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि शुक्रवार की हिंसा के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई अन्य को हिरासत में लिया गया है. बयान में बताया गया है कि कुल सात आरोपी घायल हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ranchi Police releases posters of those involved in creaking ruckus after Jumma Namaz
Short Title
Ranchi Police ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर, क्या इनमें से किसी को जानते हैं
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उपद्रवियों का पोस्टर
Caption

उपद्रवियों का पोस्टर

Date updated
Date published
Home Title

Ranchi Police ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर, क्या इनमें से किसी को जानते हैं आप?