झारखंड के रांची से एल दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां क प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काट दिया. दरअसल, पुलिस को 24 नवंबर को झारखंड के रांची में एक नर कंकाल मिला था. अब जाकर पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है. यह नरकंकाल एक महिला का जिसे उसके बॉयफ्रेंड ने ही मार डाला था. प्रेमी ने पहले कुल्हाड़ी से महिला का गला काटा इसके बाद उसके शरीर के तुकड़े कर दफना दिया.
बॉयफ्रेंड ने काटा गर्लफ्रेंड का गला
जब कंकाल पर गांववालों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके की सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी. खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैं और मेरी गर्लफ्रेंड डेढ़ साल से रिलेशिनशिप में थे, लेकिन बाद में मैंने किसी और से शादी कर ली. जब गर्लफ्रेंड ने इस बात का विरोध किया तो मैंने उसे मार डाला.
ये भी पढ़ें-Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, 312 AQI हुआ दर्ज
डेढ़ साल से चल रहा था अफेयर
ये पूरा मामला जरियागढ़ थाना क्षेत्र के भगवान पांज टोंगरी का है. जोजोदाग गांव निवासी नरेश भेंगरा का गांगी नामक युवती से अफेयर था. दोनों डेढ़ साल तक लिव-इन रिलेशन में रहे. इसके बाद नरेश ने दूसरी शादी कर ली. जब गांगी को पता चला कि नरेश ने शादी कर ली तो इसे बात पर बहुत गुस्सा आया. वह बेंगलुरु पहुंच गई. उसके आने से नरेश डर गया. नरेश ने सोचा कि अगर गांगी ने उसकी पत्नी को सब बता दिया तो उसका घर टूट जाएगा. ऐसे में नरेश ने उसे ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और उसे मार डाला.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jharkhand: डेढ़ साल के रिलेशनशिप के बीच ब्याह लाया दूसरी दुल्हन, गर्लफ्रेंड के विरोध करने पर कुल्हाड़ी से काटा