डीएनए हिंदी: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अब पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन से आज विदा हो गए. पांच साल पहले आज ही के दिन वह इस भवन में दाखिल हुए थे. पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब रामनाथ कोविंद अपने नए निवास स्थान पर रहेंगे. जानते हैं कैसा था पूर्व राष्ट्रपति के राष्ट्रपति भवन से विदा लेने का वह पल और क्या होगा उनका नया निवास स्थान-
रामनाथ कोविंद को खुद छोड़ने आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सुरक्षा गार्ड ने वैसे ही विदाई थी जैसे उनकी अगवानी की थी. इस दौरान पांच साल बतौर ड्राइवर उनके साथ रहे शख्स ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया और उनके आवास तक भी छोड़कर आए. अब अपनी ड्यूटी के मुताबिक वह नवनियुक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ रहेंगे. कोविंद के साथ ही उनके परिजनों ने भी राष्ट्रपति भवन को अलविदा कह दिया. खास बात यह रही कि इस दौरान द्रौपदी मुर्मू खुद भी रामनाथ कोविंद को गाड़ी तक छोड़ने आई थीं.
Delhi | Tri-Services Guard of Honour presented to former President Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/cbd4P6RVJ8
— ANI (@ANI) July 25, 2022
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्यों पहनी संथाली साड़ी ? इस साड़ी की कीमत से लेकर खासियत तक यहां जानें सब कुछ
अब कहां रहेंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
कोविंद अब अपनी पत्नी सविता के साथ 12, जनपथ में रहेंगे. यह लुटियन दिल्ली के सबसे बड़े बंगलों में से एक है. ये बंगला पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का हुआ करता था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उनकी पड़ोसी होंगी जो कि 10, जनपथ में रहती हैं.
ये भी पढ़ें- पति नहीं चाहते थे राजनीति में आएं Droupadi Murmu, इस शख्स की वजह से लिया फैसला
रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को मिलती हैं ये सुविधाएं
प्रेसिंडेट इमॉल्यूमेंट्स एक्ट-1951 के मुताबिक, भारत के राष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद भी कई सरकारी सुविधाएं मिलती हैं.
- मासिक पेंशन
- फर्निशड सरकारी बंगला
- दो सचिव और दिल्ली पुलिस की सुरक्षा
- 5 पर्सनल स्टाफ
- 2 लैंडलाइन, 1 मोबाइल और 1 इंटरनेट कनेक्शन
- मुफ्त पानी और बिजली
- राष्ट्रपति के ड्राइवर को सैलरी भी सरकार की तरफ से दी जाती है.
- गाड़ी के लिए 250 लीटर पेट्रोल प्रति माह
- मुफ्त मेडिकल सुविधा
- कार और ड्राइवर
- लाइफ टाइम ट्रेन और फ्लाइट का फ्री टिकट
- राष्ट्रपति की पत्नी को 30,000 रुपये की सचिवीय सहायता
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अपने नए घर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानें अब कहां रहेंगे और क्या मिलेंगी सुविधाएं