डीएनए हिंदी: श्रीराम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है. वहीं धमकी भरा ई-मेल प्राप्त होने के बाद यूपी 112 के इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज कराई गई है. देवेंद्र तिवारी को ही यह ई-मेल प्राप्त हुआ था. पुलिस के साथ एटीएस को प्रकरण की जांच में लगाया गया है. ई-मेल करने वाले ट्रेस किया जा रहा है.
एफआईआर के मुताबिक, देवेंद्र तिवारी ने यूपी-112 को एक शिकायत एक्स (ट्विटर) पर टैग की. देवेंद्र तिवारी को प्राप्त ई-मेल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश और देवेंद्र तिवारी को गौ सेवक बताते हुए बम से उड़ने की धमकी दी गई. इसके साथ ही अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. देवेंद्र तिवारी ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें इस तरह की धमकी मिल चुकी है. उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: 2023 में कैसी रही है भारत की विदेश नीति? 10 पॉइंट्स में जानिए
मेल में लिखी गई यह बात
धमकी भरे ईमेल में लिखा गया कि देवेन्द्र तिवारी बहुत बड़ा गौ सेवक बनता है यह कई बार बच चुका है. हमारे लोग यूपी पहुंच चुके हैं अब ना राम मंदिर और ना देवेंद्र तिवारी ना योगी रहेगा, इन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा. जो लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं, हम लोग उसे मातम में बदल देंगे. पुलिस ने इस मामले में धारा 507 में केस दर्ज किया है. धमकी भरा मेल जुबेर खान के नाम से भेजा गया है. यह मेल 27 दिसंबर की शाम 7 बजकर 37 मिनट पर भेजा गया. इसके बाद ही यूपी पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ ने भी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: समंदर में जहाजों पर बढ़े हमले से अलर्ट मोड पर नौसेना, अरब सागर में बढ़ाई निगरानी
प्राण प्रतिष्ठा से पहले मिली धमकी
एक तरफ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है और उससे पहले मिली इस धमकी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक शुभ मुहूर्त है. 84 सेकंड का समय ही बहुत खास है. इस शुभ मुहूर्त में ही कार्यक्रम तय किया गया है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर कई नामचीन लोग शामिल होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राम मंदिर, CM योगी और STF चीफ को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस