मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी से अभी विवाद थमा भी नहीं था कि अब सपा नेता रामगोपाल यादव ने वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक टिप्पणी कर दी. रामगोपाल यादव ने कहा कि सोफिया कुरैशी पर इसलिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, क्योंकि वह मुसलमान थी. अन्यथा 'ऑपरेशन सिंदूर' में वायुसेना विंग कमांडर व्योमिका सिंह और डीजी एयर ऑपरेशन AK भारती भी थे.

रामगोपाल यादव ने गुरुवार को मुरादाबाद के बिलारी तहसील में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की. उन्होंने सबसे पहले व्योमिका सिंह को गलत नाम से संबोधित करते हुए 'दिव्या सिंह' भी कहा. तभी सपा सांसद आदित्य यादव ने उन्हें सही नाम बताया. सपा नेता ने व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी सहित अन्य सैन्य अधिकारियों की जाति का उल्लेख किया.

रामगोपाल यादव ने क्या दिया बयान?
उन्होंने कहा, 'जो लोग सोफिया कुरैशी पर हमला कर रहे हैं, वो यह भी नहीं जानते कि व्योमिका सिंह कौन हैं और उसकी जाति क्या है. न एयर मार्शल एके भारती के बारे में जानते. अन्यथा वो गालियां उन्हें भी देते. मैं आपको बता दूं कि व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव चमार हैं. एयर मार्शल A.K Bharti पूर्णिया के यादव हैं. मतलब तीनों ही पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग से आते हैं.'

रामगोपाल ने आगे कहा, 'सोफिया कुरैशी को गाली इस लिए दी गई, क्योंकि वह मुस्लिम समाज से आती हैं. एक को राजपूत समझा इसलिए कुछ नहीं कहा. दूसरे के बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी.

सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता रामगोपाल यादव को विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए बयान पर घेरते हुए कहा कि सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि पहलगाम में जिन आतंकियों हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, मोदी जी ने उनकी बहन को भेजकर बदला लिया. बीजेपी नेता की इस बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कड़ी फटकार लगाई और पुलिस को उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शाह के खिलाफ बीएनएस की धारा 152, 196(1)(B) और 197(1)(C) के तहत मामला दर्ज किया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Ram Gopal Yadav made casteist remark on Wing Commander Vyomika Singh CM Yogi targeted samajwadi party Colonel Sophia Qureshi
Short Title
व्योमिका सिंह पर दिए सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान से हंगामा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vyomika Singh and Ram Gopal Yadav
Caption

Vyomika Singh and Ram Gopal Yadav

Date updated
Date published
Home Title

'Vyomika Singh की जाति के बारे में नहीं जानते, वरना उसे भी गाली...', सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान पर हंगामा 

Word Count
515
Author Type
Author