मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी से अभी विवाद थमा भी नहीं था कि अब सपा नेता रामगोपाल यादव ने वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक टिप्पणी कर दी. रामगोपाल यादव ने कहा कि सोफिया कुरैशी पर इसलिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, क्योंकि वह मुसलमान थी. अन्यथा 'ऑपरेशन सिंदूर' में वायुसेना विंग कमांडर व्योमिका सिंह और डीजी एयर ऑपरेशन AK भारती भी थे.
रामगोपाल यादव ने गुरुवार को मुरादाबाद के बिलारी तहसील में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की. उन्होंने सबसे पहले व्योमिका सिंह को गलत नाम से संबोधित करते हुए 'दिव्या सिंह' भी कहा. तभी सपा सांसद आदित्य यादव ने उन्हें सही नाम बताया. सपा नेता ने व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी सहित अन्य सैन्य अधिकारियों की जाति का उल्लेख किया.
रामगोपाल यादव ने क्या दिया बयान?
उन्होंने कहा, 'जो लोग सोफिया कुरैशी पर हमला कर रहे हैं, वो यह भी नहीं जानते कि व्योमिका सिंह कौन हैं और उसकी जाति क्या है. न एयर मार्शल एके भारती के बारे में जानते. अन्यथा वो गालियां उन्हें भी देते. मैं आपको बता दूं कि व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव चमार हैं. एयर मार्शल A.K Bharti पूर्णिया के यादव हैं. मतलब तीनों ही पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग से आते हैं.'
रामगोपाल ने आगे कहा, 'सोफिया कुरैशी को गाली इस लिए दी गई, क्योंकि वह मुस्लिम समाज से आती हैं. एक को राजपूत समझा इसलिए कुछ नहीं कहा. दूसरे के बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी.
Watch: Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, "...They didn’t even know who Vyomika Singh was or what her caste is, nor did they know about Air Marshal A.K. Bharti. Otherwise, they would’ve hurled abuses at them too. Let me tell you — Vyomika Singh is a ‘Jatav Chamar’ from… pic.twitter.com/Zj4n7VhKc4
— IANS (@ians_india) May 15, 2025
सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता रामगोपाल यादव को विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए बयान पर घेरते हुए कहा कि सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि पहलगाम में जिन आतंकियों हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, मोदी जी ने उनकी बहन को भेजकर बदला लिया. बीजेपी नेता की इस बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कड़ी फटकार लगाई और पुलिस को उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शाह के खिलाफ बीएनएस की धारा 152, 196(1)(B) और 197(1)(C) के तहत मामला दर्ज किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Vyomika Singh and Ram Gopal Yadav
'Vyomika Singh की जाति के बारे में नहीं जानते, वरना उसे भी गाली...', सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान पर हंगामा