डीएनए हिंदी: नमस्कार, डीएनए हिंदी में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर होगी. आज पूरे देश में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इसके अलावा नजर बिहार के बदले हुए घटनाक्रम के बाद हो रही सियासी बयानबाजी पर रहेगी. आज जगदीप धनखड़ भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. आइए आपको विस्तार से बताते हैं दिन की 5 प्रर्मुख खबरों के बारे में.

Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2022
आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इसबार रक्षा बंधन पर शुभ मुहूर्त को लेकर लोगों के बीच में कन्फ्यूजन देखा जा रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार, आज पूरे दिनभर भद्रा रहेगा जिस वजह से बहनों को अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. पूर्णिमा तिथि आज सबुह 10.38 बजे शुरू होगी और कल सुबह 7.05 पर समाप्त होगी. भद्रा रात 8.51 पर समाप्त होगी. ऐसे में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रात 8.52 से रात 9.20 पर प्रदोष काल में राखी बांध सकती हैं. पढ़िए पूरी खबर.

जगदीप धनखड़ लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ
जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) आज दोपहर 12.30 उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति को पद की शपथ दिलाएंगी. उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से मात दी थी. पढ़िए पूरी खबर.

बिहार में काम शुरू करेगी नई सरकार
बिहार में नीतीश कुमार एकबार फिर से सीएम बन गए हैं. भाजपा छोड़ राजद का हाथ थामने को लेकर उनके विरोधी एक तरफ जहां उनपर निशाना साध रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा विरोधी उनके फैसले की तारीफे कर रहे हैं. आज बिहार में पूरे दिन सियासी बयानबाजी का दौर चलने की संभावना है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी नीतीश पर बड़ा हमला बोला है. हिमंत ने कहा है कि नीतीश उन सभी लोगों के लिए मार्गदर्शक हैं जो हर 6 महीने में पार्टी बदल देते हैं. पढ़िए पूरी खबर.

थाईलैंड जा सकते हैं गोटबाया राजपक्षे
थाइलैंड ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश में अस्थायी रूप से रहने पर सहमति जता दी है और इस दौरान राजपक्षे किसी तीसरे देश में स्थायी शरण मिलने की संभावनाएं तलाशेंगे. जुलाई में श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच देश छोड़ने के बाद सिंगापुर में रह रहे राजपक्षे थाइलैंड में शरण चाह रहे थे क्योंकि उनका सिंगापुर का वीजा गुरुवार को समाप्त हो रहा है. वह 13 जुलाई को मालदीव पहुंचे थे और उसके बाद सिंगापुर गए जहां उन्होंने देश के आर्थिक संकट को लेकर प्रदर्शनों के बीच अपने इस्तीफे की घोषणा की. थाइलैंड के प्रधानमंत्री ने मानवीयता के आधार पर 73 वर्षीय राजपक्षे को थाइलैंड यात्रा की अनुमति दी है.

लाल सिंह चड्ढा vs रक्षा बंधन
बॉक्स ऑफिस पर आज दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही है. एक तरफ आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा और दूसरी तरफ है अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन. लाल सिंह में आमिर खान के अलावा करीना कपूर भी लीड रोल में हैं. लाल सिंह चड्ढा साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. दूसरी तरफ रक्षा बंधन फिल्म एक फैमिली कॉमेडी-ड्रामा है. फिल्म पांच बहनों की कहानी पर आधारित है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, सहजमीन कौर, स्मृति श्रीकांत और दीपिका खन्ना हैं. पढ़िए पूरी खबर.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
raksha bandhan shubh muhurat 2022 lal singh chaddha jagdeep dhankar top news today
Short Title
रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त, बिहार के सियासी घटनाक्रम, लाल सिंह चड्डा vs रक्षा बंध
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Top News Today
Caption

Top News Today

Date updated
Date published
Home Title

Top News Today: देश मना रहा रक्षा बंधन, जगदीप धनखड़ लेंगे VP पद की शपथ, ये हैं आज की 5 बड़ी खबरें