डीएनए हिंदी: देशभर में रक्षाबंधन त्योहार मनाने की तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दुनिया की सबसे बड़ी राखी बनाई जा रही है. इस राखी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया जाएगा. राखी 1000 फीट लंबी है, जिसके बीच में 25 फीट का आर्टिफिशियल फूल भी लगाया जाएगा. यह राखी भाजपा नेता अशोक भारद्वाज द्वारा बनाई जा रही है.
दुनिया की सबसे लंबी राखी बनवा रहे बिजनेसमैन और भाजपा नेता अशोक भारद्वाज ने कहा कि हमने रक्षाबंधन पर कुछ अलग करने के बारे में विचार किया. दुनिया की सबसे बड़ी राखी बनाने के बारे में सोचा फिर इस पर काम शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर देखा तो पाया कि विश्व की सबसे बड़ी राखी 808 फीट की बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि इस राखी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अल्पसंख्यक मंत्रालय की स्कॉलरशिप स्कीम में 144 करोड़ का घोटाला, CBI ने दर्ज की FIR
राखी बनाने में लगे हैं इतने मजदूर
उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी राखी बनवाने के लिए एक एजेंसी को हायर किया है. जिसमें बाहर से आए 10 कारीगर बनाने में लगे हुए हैं. इसके साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ता भी राखी बनाने में मदद कर रहे हैं. फोम, कार्डबोर्ड, लकड़ी और कपड़े जैसे मटेरियल से राखी बनाई जा रही है. इस राखी का व्यास 25 फीट का रहने वाला है और दोनों तरफ 15 फीट की गोले जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट बदलने से लेकर 5 जरूरी कामों तक, सितंबर में आ रही हैं ये डेडलाइन
भाजपा नेता ने ली सारी जानकारी
भाजपा नेता अशोक भारद्वाज ने कहा कि भिंड हमारी जन्मभूमि है और हम इसकी सेवा कर रहे हैं. हम चाहते हैं भिंड अपनी क्रिएटिविटी के लिए जाना जाए। इसलिए हम लोगों ने लाड़ली बहना योजना की महिलाओं के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाने का फैसला किया है. भाजपा नेता ने लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और ओएमजी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए जानकारी लेकर उनसे संपर्क किया. उन्होंने बताया कि 31 को पांचो वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी यहां आएंगे जिसके लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस राज्य में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी राखी, विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी