डीएनए हिंदीः हरियाणा के राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha) में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Maken) चुनाव में महज एक वोट से हार गए. नजदीकी मुकाबले में उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने हरा दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे और मीडिया कारोबारी कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का समर्थन था. एक वोट रद्द होने गुणा-गणित बदलने से अजय माकन का राज्यसभा पहुंचने का सपना टूट गया.
एक वोट से हारे अजय माकन
राज्यसभा चुनाव में मीडिया कारोबारी कार्तिकेय शर्मा को 28 और अजय माकन को 29 वोट मिले. कांग्रेस के एक वोट को अवैध घोषित कर दिया गया था, जबकि उसके विधायक कुलदीप बिश्नोई ने शर्मा के लिए क्रॉस वोट किया था. करीब आठ घंटे देर से शुरू हुई गिनती के बाद बीजेपी उम्मीवदार कृष्ण लाल पंवार और बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा विजयी घोषित हुए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन 29 वोट पाकर भी चुनाव हार गए.
ये भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव में BJP की बल्ले-बल्ले, जानिए कौन कहां से जीता और किसे मिली हार, यहां देखें पूरी लिस्ट
कैसे हुई कार्तिकेय शर्मा की जीत
चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को 28 और कांग्रेस उम्मीदवार को 29 वोट मिले लेकिन गणित कुछ इस तरह से बैठा कि कार्तिकेय विजयी घोषित हुए. इसके पीछे की वजह यह थी की हरियाणा के कुल 90 विधायकों में से एक निर्दलीय ने मतदान नहीं किया और एक वोट को खारिज कर दिया गया, जिससे 88 वोट वैध हो गए. इसका मतलब हर उम्मीदवार को जीतने के लिए 29.34 वोट चाहिए थे. चूंकि पंवार को 31 वोट मिले थे, ऐसे में उनका 1.66 वोट बीजेपी समर्थित शर्मा के हिस्से चले गए, क्योंकि कार्तिकेय दूसरी वरीयता के उम्मीदवार थे. माकन 29 वोट पर बने रहे. ऐसे में कार्तिकेय को 29.66 वोट मिले, जिससे वह जीत गए.
ये भी पढ़ेंः निर्दलीय प्रत्याशी से राज्यसभा चुनाव हारे कांग्रेस के अजय माकन, नजदीकी मुकाबले में ऐसे पलटी बाजी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक वोट ने कैसे बिगाड़ा अजय माकन का खेल, कम वोट पाकर भी निर्दलीय उम्मीदवार ने ऐसे जीता राज्यसभा चुनाव