डीएनए हिंदीः 4 राज्यों में 16 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election Result) के नतीजे आ गए हैं. इसमें बीजेपी को सबसे अधिक सीटें मिली हैं. बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. देश के 15 राज्यों की कुल 57 सीटों के लिए चुनाव हुआ है. इसमें से 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए. बता दें कि यूपी से कुल 11, तमिलनाडु से छह, बिहार से पांच, आंध्र प्रदेश से चार, एमपी और ओडिशा से तीन-तीन, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना और झारखंड से दो-दो और उत्तराखंड से एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. 10 जून को महाराष्ट्र की छह, राजस्थान और कर्नाटक की चार-चार और हरियाणा की दो सीटों पर वोटिंग हुई.
राजस्थान की 4 सीटों पर ये रहा नतीजा
राजस्थान की चार सीटों में कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक पर जीत हासिल की है. कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी ने जीत हासिल की है. भाजपा से धनश्याम तिवारी ने जीत दर्ज की है. सुभाष चंद्रा निर्दलीय के तौर पर मैदान में थे और उन्हें भाजपा का समर्थन भी हासिल था, लेकिन वह चुनाव हार गए हैं.
ये भी पढ़ेंः निर्दलीय प्रत्याशी से राज्यसभा चुनाव हारे कांग्रेस के अजय माकन, नजदीकी मुकाबले में ऐसे पलटी बाजी
महाराष्ट्र की 6 सीटों पर ये रहा नतीजा
महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार खड़े होने से मुकाबला काफी रोमांचक रहा. चुनाव में एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना से संजय राउत और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी ने जीत दर्ज की. वहीं बीजेपी के तीनों उम्मीदवार अनिल बोंडे, पीयूष गोयल और धनंजय महादिक भी चुनाव जीत गए. शिवसेना ने संजय पवार को भी मैदान में उतारा था लेकिन वह चुनाव हार गए.
हरियाणा में कांग्रेस को मिली निराशा
हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने कृष्णलाल पंवार को कांग्रेस ने अजय माकन को चुनाव मैदान में उतारा था. वहीं बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को भी अपना समर्थन दिया था. चुनाव में बीजेपी ने आसानी से जीत दर्ज कर ली. वहीं नजदीकी मुकाबले में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस के अजय माकन को हरा दिया.
ये भी पढ़ेंः Rajya Sabha Election Result: राज्यसभा में पहली बार महिला सदस्यों की संख्या 32 पहुंची
कर्नाटक का ये रहा नतीजा
कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनमें बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी से निर्मला सीतारमण, जग्गेश और लहर सिंह सिरोया के राज्यसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया. वहीं कांग्रेस के जयराम रमेश ने भी जीत दर्ज की. कांग्रेस के मंसूर अली खान और जनता दल सेक्युलर के कुपेन्द्र रेड्डी चुनाव हार गए.
अब तक कौन कितना आगे?
जिन 41 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुए हैं, उनमें से 14 सीटों पर बीजेपी, चार-चार सीटों पर कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके और बीजेडी तीन-तीन सीटों पर, AAP, आरजेडी, टीआरएस, एआईएडीएमके दो-दो सीटों पर और जेएमएम, जेडीयू, सपा, आरएलडी को एक-एक सीट पर कामयाबी मिली है. इसके अलावा कपिल सिब्बल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राज्यसभा चुनाव में BJP की बल्ले-बल्ले, जानिए कौन कहां से जीता और किसे मिली हार, यहां देखें पूरी लिस्ट