डीएनए हिंदीः हरियाणा के राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के खिलाफ कांग्रेस सख्त कार्रवाई कर सकती है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अपने विधायक कुलदीप बिश्नोई को सीडब्ल्यूसी (विशेष आमंत्रित) की सदस्यता से हटाने और उन्हें पार्टी से निलंबित करने की कार्रवाई करेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिश्नोई की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए हरियाणा असेंबली के स्पीकर को कांग्रेस की ओर से पत्र भी लिखा जाएगा. बता दें कि हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन महज एक वोट से चुनाव हार गए. 

निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में दिया वोट  
कुलदीप बिश्नोई ने चुनाव में भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मतदान किया. राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस से बगावत करने का संदेश भी दिया. उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा, ‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते.’ वहीं माकन की हार के तुरंत बाद कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने भी ट्वीट किया, ‘​हम समंदर हैं, हमें खामोश रहने दो, जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे.’

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस कल देशभर में करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, सोनिया-राहुल को मिले ED नोटिस का विरोध

कांग्रेस से खफा हैं कुलदीप बिश्नोई?
दरअसल कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी नई नहीं है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद से कुमारी शैलजा के इस्तीफा देने के बाद कुलदीप बिश्नोई प्रदेशाध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल थे. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा अपने बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा को पीसीसी चीफ बनाना चाहते थे. हालांकि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होने के नाते दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बन सके. इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा ने दलित नेता उदयभान के नाम का प्रस्ताव आलाकमान के सामने भेज दिया. तभी से कुलदीप बिश्नोई नाराज बताए जा रहे हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rajya sabha election congress will take strict action against kuldeep bishnoi who did cross voting in haryana 
Short Title
कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती है कांग्रेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajya sabha election congress will take strict action against kuldeep bishnoi who did cross voting in haryana 
Date updated
Date published
Home Title

कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती है कांग्रेस, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग