बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने यूपी से आरपीएन सिंह और सुधांशु त्रिवेदी को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के लिए 14 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश से बीजेपी 7 कैंडिडेट्स को राज्यसभा भेजेगी. इनमें आरपीएन सिंह, पार्टी प्रवक्ता सुधाशूं त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, श्रीमति साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉ. संगीता बलवंत और नवीन जैन का नाम शामिल है. यूपी में 10 सीटों पर चुनाव होना है. अभी 9 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में है.

जीतन राम मांझी को लगा झटका
वहीं, बिहार से पार्टी ने डॉ. धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह,  उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट, हरियाणा से सुभाष बराला, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, कर्नाटक से नारायण कृष्णासा भांडगे और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट में सुशील मोदी और HAM के प्रमुख जीतन राम मांझी का नाम नहीं है. एनडीए की तीन सीटों पर 2 सीट पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि एक सीट पर जेडीयू के किसी सदस्य को उतारा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- U19 WC Final Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया का सपना टूटा  

बंगाल में TMC ने की उम्मीदवारों की घोषणा
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्य में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव और दो अन्य लोगों के नामों की रविवार को घोषणा की. टीएमसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों की रक्षा के लिए अदम्य भावना और मुखर होने की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करें’.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajya Sabha Election 2024 BJP announces candidates RPN Singh and Sudhanshu Trivedi from UP know full list
Short Title
BJP ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान, यूपी-बिहार से इन्हें बनाया प्रत्याशी 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा. (फाइल फोटो)
Caption

अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

राज्यसभा चुनाव: BJP ने उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, सुधांशु और RPN सिंह का भी नाम 

Word Count
364
Author Type
Author