डीएनए हिंदी: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में भी काम किया था. राजू श्रीवास्तव के निधन पर बॉलीवुड से लेकर सियासत तक सभी क्षेत्रों के दिग्गज उनके निधन पर शोक जता रहे हैं. राजू 58 वर्ष के थे और 40 दिन से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे. दिल्ली के एक होटल में व्यायाम करते समय 10 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई थी. तभी से वह वेंटिलेटर पर थे और होश में नहीं आए.
अमित शाह ने जताई संवेदना
राजू श्रीवास्तव के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने उनके परिवार से संवेदना जताई है. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया. उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति शांति."
पढ़ें- नहीं रहे राजू श्रीवास्तव, 'गजोधर भैय्या' के निधन पर रोया हर फैन
राजनाथ सिंह ने जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, "सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.ॐ शान्ति!"
पढ़ें- Raju Srivastava ने होश में आते ही पत्नी से की बात, जानें अब कैसी है हालत?
शिवराज बोले- कभी न भरने वाला शून्य छोड़ गए
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपनी कला से हास्य को नया रंग देने प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. हंसते-हंसाते आप ऐसे चले गए कि मनोरंजन जगत में कभी न भरने वाला एक बड़ा शून्य छोड़ गए. अपने विनोद, ऊर्जा और हास्य के लिए आप सदैव याद आते रहेंगे. ॐ शांति.
पढ़ें- Raju Srivastava की पत्नी पर जब चोरों ने तान दी थी बंदूक
रविशंकर प्रसाद ने बताया अपूरणीय क्षति
राजू श्रीवास्तव के निधन पर भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी दुख जताया है. रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करें.
पढ़ें- सियासत में भी राजू श्रीवास्तव ने आजमाया था हाथ, चुनाव से पहले लौटा दिया था सपा का टिकट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमित शाह ने राजू श्रीवास्तव के परिवार से जताई संवेदना, शिवराज बोले- छोड़ गए कभी न भरने वाला शून्य