मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पत्नी ने मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को मारने का प्लान पहले से ही बना लिया था. सौरभ 26 फरवरी को लंदन से लौटा था. हत्या से पहले मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीली दवा मिला दी और जब वह बेहोश हो गया तो उसके सीने पर चाकू से वार किए.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ सौरभ के शव के 15 टुकड़े किए और फिर उनको बोरे में भरकर प्लास्टिक के ड्रम में छुपाकर मनाली के लिए निकल गए. मनाली में दोनों खूब अय्याशी की. वहां से कसोल और शिमला चले गए. पुलिस को जांच में पता चला है कि इस दौरान मुस्कान ने सौरभ बनकर उसकी बहन से WhatsApp पर चैट करती रही. 

घटना का खुलासा तब हुआ जब 18 मार्च 2025 को सौरभ के भाई बब्लू ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई 5 मार्च से लापता है. बल्लू ने पुलिस को बताया कि उसके सौरभ के साथ कोई अनहोनी हो गई है. इसके पीछे उसकी भाभी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला का हाथ हो सकता है. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

17 मार्च को शिमला से लौटी थी मुस्कान

इस बीच 17 मार्च की रात मुस्कान भी शिमला से लौट आई. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा गुनाह कबूल कर लिया. मुस्कान की निशानदेही पर पुलिस ने प्लाटिक के ड्रम से सौरभ का शव बरामद कर लिया और घटना में इस्तेमाल चाकू व उस्तरा भी जब्त कर लिया. 

सौरभ ने साल 2016 में मुस्कान से लव मैरिज की थी. इस शादी का सौरभ के परिवार ने कड़ा विरोध किया था. लेकिन सौरभ ने उसका साथ नहीं छोड़ा. सौरभ मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था. हालांकि, कुछ साल बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद एक मॉल में सेल्स मैनजेर की नौकरी करने लगा था. जिसके लिए वो लंदन चला गया था. पीछे से उसने साहिल शुक्ला से अवैध संबंध बना लिए. फिर दोनों ने मिलकर साजिश रची. पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने मुस्कान के साथ मारपीट की.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rajput murder case merchant navy officers whatsapp chat with sister days after his murder Police reveals about killer Muskaan
Short Title
पहले पति के किए 15 टुकड़े, फिर सौरभ बनकर बहन से की WhatsApp पर बात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saurabh Rajput Murder Case
Caption

Saurabh Rajput Murder Case

Date updated
Date published
Home Title

पहले पति के किए 15 टुकड़े, फिर सौरभ बनकर बहन से की WhatsApp पर बात... पुलिस ने बताई मुस्कान की शातिरपने की कहानी 
 

Word Count
396
Author Type
Author