डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी नलिनी और पी रविचंद्रन समेत 6 दोषियों की रिहाई का आदेश दिया है. नलिनी और रविचंद्रन दोनों ही 30 साल से ज्यादा का समय जेल में बिता चुके हैं. 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले के एक और दोषी पेरारिवलन की रिहाई का आदेश दिया था. इसके बाद बाकी दोषियों ने भी उसी आदेश का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से रिहाई की मांग की थी.

21 मई 1991 को हुई थी राजीव गांधी की हत्या
31 साल पहले 21 मई 1991 को राजीव गांधी की LTTE के आत्मघाती हमलावर ने तमिलानाडु के श्रीपेरुमबुदुर में एक चुनावी सभा के दौरान हत्या कर दी थी. अगस्त 1944 में राजीव गांधी ने साल 1984 में अपनी मां और उस समय देश की पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भारत की कमान संभाली थी. वह महज 40 साल की उम्र में भारत के प्रधानमंत्री बने. वह 2 दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.

पढ़ें- MCD Election: अरविंद केजरीवाल बोले- खत्म करेंगे कूड़े के पहाड़, दी ये 10 गारंटी

CBI  ने की थी मामले की जांच
राजीव गांधी की हत्या का मामला 24 मई 1991 को सीबीआई की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम को सौंप दिया गया था. इस मामले में सीबीआई ने जून 1991 में 19 साल के ए जी पेरारिवलन को गिरफ्तार किया था. ए जी पेरारिवलन पर लिट्टे के शिवरासन की सहायता करने का आरोप लगाया गया था, वह राजीव गांधी की हत्या का मास्टरमाइंड था. उन्होंने दो नौ वोल्ट की बैटरी खरीदी, जिनका इस्तेमाल राजीव गांधी की हत्या करने वाले बम में किया गया था.

पढ़ें- राजीव गांधी फाउंडेशन पर कार्रवाई से भड़की कांग्रेस, कहा- मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

मामले के अन्य आरोपियों की तरह उस पर भी टाडा के तहत मामला दर्ज किया गया है. अप्रैल 2000 में उस समय के तमिलनाडु के राज्यपाल ने राज्य कैबिनेट की सिफारिश के आधार पर नलिनी की मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था. सोनिया गांधी ने इसको लेकर सार्वजनिक अपील की थी.

जनवरी 1998 में नलिनी को सुनाई गई सजा-ए-मौत
साल 1998 के जनवरी महीने में नलिनी और पेरारीवलन समेत 26 आरोपियों को टाडा कोर्ट की सजा से मौत की सजा सुनाई गई थी. 11 मई 199 में इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 19 आरोपियों को रिहा कर दिया था. इसी दौरान मुरुगन, संथान, पेरारीवलन और नलिनी की मौत की सजा को बरकरार रखा गया जबकि तीन अन्य, रविचंद्रन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार को उम्रकैद की सजा दी गई थी.

देखें: आजादी के बाद किस-किस के हाथ में रही कांग्रेस की कमान

अगस्त 2011 में उस समय की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 11 साल बाद संथान, मुरुगन और पेरारीवलन की दया याचिका खारिज कर थी. इसके बाद मद्रास हाईकोर्ट ने इसकी फांसी की सजा पर स्टे लगा दिया था. इन्हें 9 सितंबर 2011 को फांसी दी जानी थी. जनवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने तीनों की मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया. अगस्त 2017 में पहली बार पेरारीवलन को पैरोल दी गई थी. इस साल मई में उसे रिहा किया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Rajiv Gandhi Murder Nalini Ravi Chandra to be Freed supeme court order
Short Title
राजीव गांधी की हत्या के 6 दोषियों को किया जाए रिहा, सुप्रीम कोर्ट का
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajiv Gandhi
Caption

राजीव गांधी के हत्या के आरोपियों को किया जाएगा रिहा

Date updated
Date published
Home Title

राजीव गांधी की हत्या के 6 दोषियों को किया जाए रिहा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश