डीएनए हिंदी: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में दोषी ठहराए गए भारतीय और श्रीलंकाई नागरिकों को जेल से रिहा कर दिया गया है. जेल अधिकारियों को  सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रतियां मिल गई हैं, जिसमें उनकी समय से पहले रिहाई तय की गई थी.

आरोपी करीब 30 साल से जेल में बंद थे. उन्हें रिहा करने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं. राजीव गांधी की हत्या में शामिल नलिनी श्रीहरन भी जेल से रिहा हो गई है.

Rajiv Gandhi Assassination Case: पूर्व PM के हत्यारों की रिहाई पर भड़की कांग्रेस, कहा- सोनिया गांधी से सहमत नहीं हम

लंदन जा सकती है नलिनी श्रीहरन

रिपोर्ट्स के मुताबिक वजह या तो चेन्नई में रह सकती है या लंदन में रहने वाली अपनी बेटी के पास जा सकती है. समाचार एजेंसी PTI के साथ बातचीत में उसके वकील  पी पुगाझेंडी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि वह इस पर फैसला लेगी.

राजीव गांधी की हत्या के 6 दोषियों को किया जाए रिहा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

ऐसे शुरू हुई थी दोषियों की रिहाई का प्रक्रिया

सुप्रीम कोर्ट के शुक्रवार के आदेश की प्रति मिलने के बाद जेल अधिकारियों ने चार श्रीलंकाई नागरिकों सहित सभी छह दोषियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एक अन्य दोषी एजी पेरारिवलन को रिहा करने के लिए पहले दिया गया उसका आदेश इन दोषियों पर भी समान रूप से लागू होता है.

कब दिया था सुप्रीम कोर्ट ने आदेश?

सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड में करीब तीन दशक से उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन और पांच अन्य शेष दोषियों को समय से पहले रिहा करने का शुक्रवार को निर्देश दिया था. 

कैसे हुई थी राजीव गांधी की हत्या?

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बुदूर में चुनावी रैली के दौरान एक महिला आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी. नलिनी के अलावा उसके पति वी श्रीहरन उर्फ मुरुगन, आरपी रविचंद्रन, संतन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार को रिहा किया जाना है. 

नलिनी की रिहाई पर क्या बोले वकील?

श्रीहरन, संतन, रॉबर्ट और जयकुमार श्रीलंकाई नागरिक हैं जबकि नलिनी और रविचंद्रन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं. नलिनी के वकील पी पुगाजहेंदी ने कहा, 'नलिनी श्रीहरन आज शाम जेल से रिहा होगी. वह अब अपने भविष्य के बारे में खुद फैसला करेगी.'

कहां जाएगा नलिनी का पति?

रिहा होने के बाद नलिनी चेन्नई में रहेगी या अपनी बेटी के पासं लंदन जाएगी, इस पर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. नलिनी के पति और श्रीलंकाई नागरिक मुरुगन के अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ वकील ने कहा कि राज्य सरकार इस पर फैसला करेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajiv Gandhi Murder Case Nalini Sriharan released from jail may move to London
Short Title
जेल से रिहा हुई राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन. (फोटो-PTI)
Caption

राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

जेल से रिहा होकर कहां जाएगी निलिनी श्रीहरन? सामने आई बड़ी डिटेल