Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, 27 वर्षीय मनीषा कुमारी अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी पाई गई. सोमवार की दोपहर को यह सूचना मिलने पर, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और मंगलवार को मृतका के पति लोकेश (32) तथा उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज और हत्या का मामला दर्ज कर लिया.
फंदे पर लटका मिला शव
DSP गंगा शाया ने बताया कि सोमवार को लोकेश ने पुलिस को सूचित किया था कि उसकी पत्नी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं दे रही थी. पुलिस के मौके पर पहुंचने और दरवाजा तोड़ने के बाद मनीषा का शव कमरे में छत से लटका मिला. इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- 'दूसरी राधा' के नाम से मशहूर पूर्व IG डीके पांडा के साथ फ्रॉड, Tax के नाम पर लगा 381 करोड़ का चूना
मनीषा और लोकेश की शादी दो साल पहले हुई थी. मृतका के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही लोकेश और उसके परिवार द्वारा दहेज के लिए मनीषा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. परिवार की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी (दहेज हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मनीषा का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कोटा में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव, पुलिस ने दहेज हत्या का मामला किया दर्ज