डीएनए हिंदी: राजस्थान के जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां लुका- छुपी खेल रही दो चचेरी बहनें बेकार पड़े डीप फ्रीजर में चली गईं. इस बीच खराब पड़ा फ्रीजर बाहर से लॉक हो गया और दम घुटने की वजह से दोनों बच्चियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि कुछ देर पहले ही हंस खेल रही बच्चियों मौत के मुंह में समा गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना राजस्थान के राजसमंद जिले की है. यहां पायल और रितिका नाम की दो बच्चियों दोपहर में घर के अंदर लुका-छिपी खेल रही थीं. वह दोनों खेलते खेलते घर में खराब पड़े एक डीप फ्रीजर में जाकर बैठ गईं. ऐसे में फ्रिज का दरवाजा अचानक से बाहर से लॉक हो गया और दोनों बच्चियों फ्रिज में काफी देर तक फंसी रहीं.
ये भी पढ़ें: Shocking News: जूता चटवाया, पिटाई की, दलित वर्कर के वेतन मांगने पर गुजराती महिला ने दिखाई ऐसी दरिंदगी
बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत
काफी देर तक दोनों बच्चियों के घर में नहीं होने पर परिवार वाले परेशान हो गए. दोनों बच्चियों को जब ढूंढा जाने लगा तो घर वालों ने फ्रीजर खोलकर देखा तो सभी चीखने चिल्लाने लगे. फ्रीजर में दोनों ही बच्चियां मृत अवस्था में थीं. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. ऐसे में बच्चियों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
लुका-छुपी ने छीनी ली दो बच्चियों की जिंदगी, फ्रीजर में फंसने से हुई दर्दनाक मौत