Crime News: राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा स्थित अजारी गांव के आदिवासी क्षेत्र सारणफली में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक भाई ने अपने चचेरे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. 3 दिन पहले हुए इस हमले में आरोपी ने धारदार हथियार से हमला करके प्रभुराम गरासिया की हत्या कर दी. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. आज 8 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जब उन्होंने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश की है. सिरोही SP अनिल बेनीवाल ने मामले पर गंभीरता दिखाई और पिंडवाड़ा थाना पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.
किस कारण हुआ विवाद?
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सारणफली अजारी के निवासी तलसाराम गरासिया ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार पुराने रास्ते से घर आता-जाता था, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से उनके भाई वीरमाराम ने अपने अन्य भाई प्रभुराम से खेत से रास्ता देने की मांग की थी, जिसे प्रभुराम ने मना कर दिया था. इसके बाद, 4 दिसंबर 2024 को जब प्रभुराम अपने खेत पर सिंचाई करने गया था, तो वीरमाराम और उसके बेटे विक्रम ने उसे अकेला पाकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: बारिश के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण का कहर, 253 तक दर्ज किया गया AQI
अस्पताल में हो गई मृत्यु
उन्होंने आगे बताया कि 4 दिसंबर 2024 को प्रभुराम अपने खेत पर सिंचाई के लिए गया था. उसी समय वीरमाराम व उसका बेटा विक्रम गरासिया ने उसे अकेला देखकर धारदार कुल्हाड़ियों से सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें वह काफी ज्यादा चोटिल हो गया. वहीं इलाज के दौरान प्रभुराम के सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मृत्यु अस्पताल में ही हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी है. साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिरों के माध्यम से आरोपी वीरमाराम गरासिया को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
छोटे से रास्ते को लेकर दो भाई बने जानी दुश्मन, एक ने दूसरे को कुल्हाड़ी से काटा