राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के एक पूर्व सदस्य को अपने दो बच्चों को सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का प्रश्नपत्र लीक कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
किन स्रोतों से पेपर हासिल किए
SOG के ADGP वीके सिंह ने कहा, 'रामू राम रायका के बच्चों को शनिवार को राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (RPA) से तीन अन्य प्रशिक्षु एसआई के साथ गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान, यह पाया गया कि उनके पिता, जो कि पूर्व RPSC सदस्य हैं, ने परीक्षा से बहुत पहले कुछ स्रोतों से पेपर हासिल किए और उन्हें दिए. हम स्रोतों और रायका द्वारा उन्हें दिए गए पैसों की जांच कर रहे हैं.'
अधिकारियों के अनुसार, रायका 2018 से 2022 तक चार साल की अवधि के लिए RPSC के सदस्य थे, जब RPSC के एक अन्य सदस्य बाबू लाल कटारा भी आयोग का हिस्सा थे और उन्हें पहले SOG ने 2022 वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक में गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें:AAP विधायक अमानतुल्ला खान के घर ED की रेड, पार्टी ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप, जानिए क्या है पूरा केस
कटारा Interview पैनल के सदस्य
एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'रायका की बेटी परीक्षा में पांचवें स्थान पर रही, जबकि देवेश 40वें स्थान पर रहा. हालांकि, दोनों पहले कुछ टेस्ट पास करने में असफल रहे थे. यह भी पाया गया कि कटारा उनके interview पैनल के सदस्य थे.'
रायका के बच्चों के साथ तीन अन्य ट्रेनी SI भी गिरफ्तार किए गए, जिन्होंने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया था. अधिकारी ने कहा, 'हमने उन्हें एक ही प्रश्नपत्र की परीक्षा दी, लेकिन उनका परिणाम बहुत खराब था.'
करीब 45 ट्रेनी SI को गिरफ्तार
इस साल मार्च में मामला सामने आने के बाद से अब तक एसओजी ने 2021 बैच के करीब 45 ट्रेनी SI को गिरफ्तार किया है.अधिकारी ने कहा, 'इस मामले के सिलसिले में 20 एसआई समेत करीब 65 और लोग एसओजी की रडार पर हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राजस्थान SI पेपर लीक मामले में SOG का बड़ा एक्शन,पूर्व RPSC मेंबर समेत 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी