डीएनए हिंदीः राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के संयोजक की हत्या के बाद इलाके में तनाव हो गया. हत्या उस समय की जब रत्ना सोनी एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसमें उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद हिंदू पक्ष के लोगों ने रातभर प्रदर्शन किया. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है.
हमले में गंभीर रूप से हुए थे घायल
रत्ना सोनी पर हमले की घटना कच्ची बस्ती क्षेत्र की है. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उदयपुर के अस्पताल में ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः जल्द आएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल बोले- सरकार कर रही है तैयारी
धारा 144 लागू
हिंदू संगठनों के विरोध के बाद बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. शहर में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Himanta Biswa Sarma ने अपने ही मंत्री को क्यों कहा- आपकी जान से ज्यादा कीमती है देश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rajasthan: RSS के संयोजक की हत्या के बाद चित्तौड़गढ़ में तनाव, धारा 144 लागू