डीएनए हिंदी: राजस्थान के भीलवाड़ा से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक स्कूल की लड़की के पानी के बोतल में कुछ स्कूली लड़कों ने पेशाब मिला दी. लड़की ने पानी पिया तो उसे शक हो गया है और उसने इसकी शिकायत की. लड़की की शिकायत के मुताबिक, उसके बैग में किसी लड़के ने एक लव लेटर भी रखा था. मामला सामने आने के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी लड़के के घर पर धावा बोल दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज करके लोगों को वहां से हटाया. आरोप है कि शिकायत के बावजूद स्कूल के प्रिंसिपल ने कोई कार्रवाई नहीं की.
मामला भीलवाड़ा के लुहारिया गांव के एक सीनियर हायर सेकेंड्री स्कूल का है. स्कूल की एक लड़की ने शिकायत की थी कि लंच के दौरान जब खाना खाने के बाद उसने अपनी पानी की बोतल से पानी पिया तो उसे बदबू आई. जल्द ही उसे समझ आ गया कि उसके बोतल में किसी ने पेशाब मिलाई है. लड़की ने स्कूल से शिकायत की कि उसके बैग में एक लव लेटर भी मिला है. हालांकि, लड़की की शिकायत के बावजूद स्कूल ने कोई एक्शन नहीं लिया.
यह भी पढ़ें- हरियाणा के नूंह में क्यों हुआ बवाल? अब तक 3 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद
पुलिस ने लाठीचार्ज करके संभाली स्थिति
गांववालों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने आरोपी लड़के के घर पर धावा बोल दिया. लोगों ने उसके घर में घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली. पुलिस ने लाठीचार्ज करके लोगों को वहां से हटाया. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी संख्या में लोग जुटे थे और कुछ लोगों के हाथ में लाठी-डंडे भी थे. एएसपी घनश्याम शर्मा ने बताया कि गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों पर पथराव किया और घर में घुसने की भी कोशिश की.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 15 लोगों की मौत
पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. शिकायत दर्ज कराने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी. उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने पथराव किया और जबरन लोगों के घर में घुसने की कोशिश की. फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल मौजूद है ताकि स्थिति बिगड़ने न पाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान में स्कूली लड़कों ने लड़की के पानी की बोतल में मिलाई पेशाब, जमकर हुआ बवाल