डीएनए हिंदी: राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी कलह खत्म होती नजर नहीं आ रही है. पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट में वर्चस्व की जंग चल रही थी, अब पार्टी में सचिन पायलट को एक और नेता से चुनौती मिल रही है. सचिन पायलट के कथित समर्थकों द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच की ओर जूता उछाले जाने के एक दिन बाद राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को पायलट पर पलटवार किया. 

अशोक चंदना ने कहा कि जूते दिखाने वाले लोग पायलट के कार्यकर्ता थे. साथ ही उन्‍होंने अपने समर्थकों को व‍िचल‍ित नहीं होने की सलाह देते हुए कहा, ये सब कीचड़-कादो बाहर का है, इसे बाहर ही रहने दो.

गौरतलब है कि पुष्कर में सोमवार को गुर्जर समाज व अत‍ि प‍िछड़ा वर्ग (MBC) में शाम‍िल लोगों की एक सभा में मंत्री चांदना व शकुंतला रावत को लोगों का विरोध झेलना पड़ा था. चांदना के संबोधन के दौरान तो कुछ लोगों ने मंच की ओर जूते तक उछाले.

Rahul Gandhi ने क्यों कहा हिंदू धर्म देता है ओम शांति का संदेश, BJP पैदा कर रही अशांति?

क्यों बढ़ी अशोक चंदना और सचिन पायलट में तकरार?

अशोक चांदना ने मंगलवार को नैनवां में एक कार्यक्रम में अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से कहा, पिछले एक दो दिन से राजस्‍थान में कई घटनाक्रम चल रहे हैं, आपको उनकी परवाह करने की जरूरत नहीं है.  

किसी का नाम लिए बगैर चांदना ने यह भी कहा, ये सब कीचड़-कादो बाहर का है इसे बाहर ही रहने दो इसे अपने अंदर घुसने नहीं देना है. उन्होंने कहा, यहां ना किसी की हवा आ रही, ना यहां से किसी की हवा जा रही. मस्‍त रहो. बाहर की किसी की खबर से, बाहर की किसी हरकत से, बाहर की किसी बात से व‍िचल‍ित होने की जरूरत नहीं है.

सचिन पायलट के कार्यकर्ताओं पर अशोक चंदना का फूटा गुस्सा

अशोक चांदना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हुडदंग करने वाले लोग पायलट के कार्यकर्ता ही थे. उन्‍होंने बूंदी में संवाददाताओं से कहा, जो लोग निरंतर उनके नारे लगा रहे थे, जो लोग उनके नाम से हुड़दंग कर रहे थे उन्‍हीं लोगों ने ये काम किया है. वे निरंतर उनके कार्यकर्ता रहे हैं उनके कार्यकर्ताओं के साथ दिनरात उठने बैठने चलने वाले लोग हैं  तो आंखें बंद तो किसी की हैं नहीं. सबको पता है कि कौन क्‍या कर रहा है?

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कैसे चुनावी राज्यों में करा सकती है नुकसान?

क्यों हमलावर हैं अशोक चंदना?

अशोक चांदना ने सोमवार रात भी ट्वीट कर पायलट पर खुलकर पलटवार किया था. उन्‍होंने लिखा था, मुझ पर जूता फेंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बनेंगे तो जल्दी से बन जाएं, क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है. जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं. 

गौरतलब है कि सचिन पायलट और अशोक चांदना दोनों ही गुर्जर समुदाय से आते हैं. पायलट की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. हालांकि, मुद्दा मंगलवार को सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा. इसको लेकर चांदना व मुख्‍य विपक्षी दल भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ में भी ट्विटर पर जुबानी जंग चली.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajasthan Sachin Pilot Ashok Chandna Clash Ashok Gehlot Sonia Gandhi Rahul Gandhi
Short Title
खत्म क्यों नहीं हो रही है राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की कलह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस नेता सचिन पायलट. (फाइल फोटो-PTI)
Caption

कांग्रेस नेता सचिन पायलट. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

खत्म क्यों नहीं हो रही है राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की कलह, सचिन पायलट को कौन दे रहा है चुनौती?