डीएनए हिंदी: राजस्थान में शनिवार को वोटिंग हो रही है और इस बीच फतेहपुर शेखावटी से हिंसा की खबरें आई हैं. यहां 2 गुटों के बीच जबरदस्त तनाव की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों ग्रुप के लोगों ने छतों से एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की. बवाल बढ़ने पर पुलिस और सुरक्षा बलों को सूचना दी गई. हालांकि, सुरक्षा बलों ने समय पर पहुंचकर हालात पर काबू पा लिया है. फिलहाल क्षेत्र के अलग-अलग पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है. वोटिंग के बीच दोनों गुटों के बीच किस बात पर विवाद शुरू हुआ, इसके बारे में पता नहीं चला है. पत्थरबाजी इतनी ज्यादा थी कि पूरे सड़क पर पत्थर जमा हो गए हैं. 

राजस्थान की 199 सीटों पर मतदान चल रहा है. सुबह के करीब 10 से 11 बजे के बीच कुछ लोग अपने घरों की छत से पत्थर फेंकते नजर आए थे. घटना को देखकर इतना अनुमान लगाया जा सकता है कि पत्थरबाजी का पूरा इंतजाम काफी दिनों से किया गया होगा. पूरी सड़क पत्थरों से भर गई थी. हालांकि, पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों ने हालात पर काबू पा लिया और फिर से वोटिंग शुरू की जा सकी. जिस बूथ पर हिंसा की वजह से वोटिंग रुकी थी वहां मतदाताओं को अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने तेजस में भरी उड़ान, पायलट लुक में आए नजर, देखें तस्वीरें  

199 सीटों पर हो रहा है मतदान 
राज्य की 200 सीटों में से आज 199 सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीतसिंह कुन्नर का निधन होने के कारण उनकी सीट पर वोटिंग नहीं हो रही है. प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है. मतदान के बाद उन्होंने भारी संख्या में लोगों से मतदान की अपील की. दूसरी ओर बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आने का ऐलान कर दिया है. सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी के करीब मतदान हुआ था. 

एक घंटे तक वोटिंग रोकनी पड़ी 
राजस्थान में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके बावजूद शेखावटी इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प की वजह से एक घंटे तक वोटिंग रोकनी पड़ी थी. हालांकि, सुरक्षा बलों ने स्थिति पर जैसे-तैसे काबू पा लिया और घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: BJP नेताओं को ममता बनर्जी ने धमकाया, पुलिस के पास पहुंच गए शुभेंदु अधिकारी  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rajasthan polling stone pelting in shekhawati tension rise in 2 groups during voting live updates 
Short Title
राजस्थान के शेखावटी में वोटिंग के दौरान बवाल, दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajasthan Polling
Caption

Rajasthan Polling

Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान के शेखावटी में वोटिंग के दौरान बवाल, दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी 

 

Word Count
459