डीएनए हिंदी: राजस्थान के केकड़ी में चोरी का एक गजब ही मामला सामने आया है. यहां चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ही अफवाह फैला दी थी. जिस घर में चोरी हुई थी वहां पर बेटी की शादी दो महीने पहले ही हुई थी. फिर भी कुछ गहने घर में रखे ही हुए थे. चोरी के बाद घरवालों ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए नया ही तरीका निकाला. अब इस चोरी और चोर के पकड़ने के तरीके की खूब चर्चा हो रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला केकड़ी जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के नागोला गांव का है. एक घर में बेटी की शादी के कुछ दिन बाद ही घर से कुछ गहने, पैसे और मोबाइल चोरी हो गए. 11 अगस्त को हुई चोरी के बाद पीड़ित सांवरलाल के बेटे छोटू माली ने इसकी शिकायत थाने में जाकर की. भिनाय थाने की पुलिस ने जांच की तो अंदाजा लगा कि चोर छत के रास्ते से आए थे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज से बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी
अफवाह फैलाकर पकड़ा चोर
इस चोर ने घर में रखे 3 हजार रुपये, सोने-चांदी के कुछ गहने और एक मोबाइल चुरा लिया था. वारदात के समय घर में पीड़ित की पत्नी नहीं थी और उसकी बेटी घर में टीवी देख रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच करने के बाद चोरों को पकड़ने का नया तरीका निकाला गया. पुलिस ने इस चोर को पकड़ने के लिए एक तरकीब निकाली और इलाके में एक अफवाह फैला दी थी.
यह भी पढ़ें- नूंह में फिर निकलेगी बृज मंडल यात्रा, जानिए महापंचायत में क्या तय हुआ
पुलिस ने इलाके में अफवाह फैलाई की एक ऐसा सैटलाइट लगाया गया है जिससे चोर की पहचान हो जाएगी. इतना ही नहीं, इससे चोर की फोटो भी निकल आएगी. चोर को इसकी खबर मिली तो वह डर गया. पुलिस की तरकीब कामयाब रही और चोर ने पकड़े जाने के डर से चोरी का सारा माल लाकर लौटा दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
'सैटलाइट से पकड़ा जाएगा चोर', खबर सुनते ही चोरी का सारा माल लौटा गया बदमाश