डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्द पड़ रही है. आमतौर पर बेहद गर्म माने जाना वाले प्रदेशों में शुमार राजस्थान में भी सर्दी जमकर पड़ रही है. राजस्थान के कई इलाकों में तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. कृषि अनुसंधान केंद्र (ARS) फतेहपुर-शेखावाटी के जोनल डायरेक्टर ऑफ रिसर्च शीशराम ढाका ने बताया कि फतेहपुर-शेखावाटी में -4.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
जोनल डायरेक्टर ऑफ रिसर्च शीशराम ढाका ने कहा, 'बीते दो दिनों से सीकर, चूरू और झुंझुनू जैसे इलाकों में पारा माइनस में जा रहा है और कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है.' राजस्थान में अप्रत्याशित ठंड पड़ रही है. यही वजह है कि उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में भी जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है.
जोनल डायरेक्टर से मिले आंकड़ों के मुताबिक 15 जनवरी को तापमान -4.7 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले 14 जनवरी को -3.5 डिग्री और 13 जनवरी को 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान था.
Nepal में पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ Yeti Airlines का प्लेन, 72 लोग थे सवार, अब तक 25 के शव बरामद
कड़कती ठंड पर क्या बोल रहे हैं लोग
राजस्थान के लोगों का कहना है कि भीषण सर्दी की वजह से उनकी रोजना जिंदगी बाधित हो रही है. खेतों में बर्फ जमा होने लगी है. लोग ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसानों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि जमने वाली बर्फ से सरसों की फसल को क्या नुकसान होगा. गेहूं और दूसरी फसलों को ऐसे मौसम में लाभ मिल सकता है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक राजस्थान का हिल स्टेशन, माउंट आबू बर्फ की चादर से ढका हुआ है. यहां सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. माउंट आबू में टेंपरेचर -4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इलाके में 4 से 5 इंच मोटी बर्फ देखी गई है.
ड़ती फ्लाइट में तबीयत खराब होने पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत
पिछले साल माउंट आबू का न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक कोहरे की एक परत पंजाब और उससे सटे उत्तर-पश्चिम राजस्थान से हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बिहार तक फैली हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OMG: राजस्थान में बर्फबारी, कई जगहों पर -4.7 डिग्री तक गिरा पारा, हैरान हुए लोग