Kota News: राजस्थान के कोटा में मौजूद भीमगंजमंडी क्षेत्र के एक निर्माणाधीन इमारत में एक युवक की लाश पाई गई है. जानकारी मिलते ही उसके परिवारवालों ने उसे नीचे लेकर एमबीएस अस्पताल लेकर चले गए. वहां मौजूद डॉक्टर ने उसकी जांच की. इसके बाद युवक को मृत बताया. ये मामला रात 8 बजे के करीब का है. युवक का नाम जितेंद्र उर्फ सेंकी है. उसकी उम्र 29 साल की थी. वो कोटा के नंदा जी बाड़ीए खेड़ली फाटक क्षेत्र में रहता था. पृथम दृष्टया इसे सुसाइड का मामला बताया गया है. वहीं युवक के परिवारवालों ने युवक की मौत की वजह एक युवती को बताया है. परिवारवालों की तरफ से बताया गया है कि युवक के साथ युवती के घरवाले हाथापाई करते थे, साथ ही वो लोग उसे ब्लैकमेल भी करते थे.
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस की ओर से मामले को लेकर आगे की जांच चल रही है. इस मामले को लेकर भीमगंजमंडी थाना हेड कॉन्स्टेबल जनकराम की ओर से घटना के संदर्भ में जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा है कि मृतक युवक जितेंद्र एक बनाए जा रहे इमारत के भीतर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया. आज शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. युवक के परिवारवालों की ओर से कंपलेन रजिस्टर की गई है. उन्होंने कंपलेन में जिक्र किया है कि युवक का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था. फिलहाल हिंसा और ब्लैकमेलिंग को लेकर कंपलेन नहीं डाली गई है. कंपलेन के आधार पर पुलिस आगे का एक्शन ले रही है.
प्राइवेट जॉब करता था युवक
मामा जयप्रकाश की ओर से मृतक युवक को लेकर जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया युवक एसएससी को लेकर तैयारी कर रहा था. इसके साथ ही एक प्राइवेट नौकरी भी कर रहा था. 5 साल से उसका एक युवती से अफेयर चल रहा था. एक साल से युवती जितेंद्र से पैसे की डिमांड कर रही थी. बुधवार को युवती के भाई ने जितेंद्र को अपनी दुकान में बुलवाया. दोपहर 1 बजे करीब जितेंद्र युवती के भाई के दुकान पर गया. वहां पहुंचते ही युवती के भाई ने जितेंद्र को दुकान के अंदर बुलाया. फिर शटर लगाकर उसके साथ जमकर मारपीट की और पैसे की डिमांड की. पता लगने पर मैं मौके पर गया. अंदर जाकर जितेंद्र को छुड़वाया. जिसके बाद हम दोनों बाहर निकले. शाम 4.5 बजे जितेंद्र मेरे साथ ही था. बाद में जितेंद्र उनके निर्माणाधीन मकान में चला गया. मैं रात को 8 बजे मकान में गया तो जितेंद्र नल के पाइप पर फांसी पर लटका हुआ था. युवती के भाई ने 4.5 दिन पहले जितेंद्र का मोबाइल छीन लिया था. जितेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही मोबाइल व युवती को दिए गए गिफ्ट वापस लौटा दिए. जितेंद्र काफी समय से तनाव में था. उसके पिता ऑटो चलाते हैं.
ये भी पढ़ें: 'हिंदी को तमिल के ऊपर..', तमिलनाडु में भाषा विवाद के बीच सीएम स्टालिन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
कोटा में पाइप से स्टूडेंट ने लगाया फंदा, परिजनों ने युवती के भाई पर लगाया मारपीट का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला