राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा से एक ठगी का मामला सामने आया है. वाहिद महाराज के नाम से मशहूर इस बाबा और उसके गिरोह ने मिलकर लोगों को बेवकूफ बनाया. यह गिरोह पैसों को दोगुना करने का झांसा देकर नकली नोट थमाने का काम करता था. आरोपियों के घर से पुलिस ने करोड़ों रुपये जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है.
जानकारी के अनुसार, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में पुलिस ने ठगी करने वाले एक गैंग को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह लोगों से पैसे दोगने करने के नाम पर झांसा देकर नकली नोट थमा देता था. पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद के वटवा निवासी अभी कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि आरोपी अंधेरे में असली रुपये ले लेते थे इसके बाद पर्दा गिराकर रकम को दोगना करने के लिए तंत्र-मंत्र करते थे. इसके बाद नकली नोट थमाकर नौ दो ग्यारह हो जाते थे. आरोपी वाहिद को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें-छेड़खानी के आरोपी लड़के पर लड़की के घरवालों ने पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग, इलाज के दौरान मौत
करोड़ रुपये हुए बरामद
आपको बता दें कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने वाहिद महाराज उर्फ अब्दुल वाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की उम्र 55 साल है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मध्य प्रदेश के बालोद में रहने वाला उसका साथी हरीश बैरागी उसे ग्राहक भेजता था. इसके बाद अभी कुमार ने बताया कि आरोपी वाहिद ने उसके दोस्त जगदीश यादव से भी पैसे ले रखे हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी वाहिद और उसके साथी ग्राहक को डेढ़ करोड़ रुपये लेकर दो करोड़ की राशि लौटाने का झांसा देते थे. पुलिस ने अब्दुल वाहिद के घर से कार और मोबाइल के साथ नकली नोट जब्त किए हैं. बता दें कि इसकी मार्केट वैल्यू करीब 2 करोड़ 85 लाख रुपये है. पुलिस ने बताया कि नोटों पर चिल्ड्रेन बैंक लिखा हुआ था. अब्दुल वाहिद के साथी नीरू कटारा के घर से तंत्र-मंत्र का सामान भी बरामद किया है. मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया है. वहीं, अन्य वारदातों को लेकर भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
- Log in to post comments
Rajasthan news: अंधेरे कमरे में नोटों की बारिश से पैसे डबल करने का झांसा देने वाला बाबा हुआ गिरफ्तार, जानें कैसे लगाता था चूना