डीएनए हिंदी: हाल ही में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से हटा दिया था. सोमवार को जब राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा पहुंचे तो उन्हें सदन में जाने से रोका गया. इतना ही नहीं उनके साथ हाथापाई भी हुई और उन्हें विधानसभा से निकाल दिया गया. इस सबके बाद वह रो पड़े. मीडिया के सामने रोते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि 50 लोगों ने उनको लात और घूंसे मारे. उन्होंने यह भी कहा कि लाल डायरी का आधा हिस्सा उनसे छीन लिया गया. हालांकि, उनका यह भी कहना है कि उनके पास अभी भी डायरी का आधा हिस्सा है और वह इससे अशोक गहलोत को बेनकाब करेंगे. अब कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया है.
विधानसभा में राजेंद्र सिंह गुढ़ा और संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बीच हाथापाई हो गई. इसके बाद गुढ़ा को मार्शल के जरिए सदन से बाहर निकाल दिया गया. हालांकि, गुढ़ा ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें कांग्रेस के लोगों ने मारा-पीटा और बदसलूकी की. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि उन्हें सदन में विधायक की हैसियत से भी नहीं बैठने दिया. राजेंद्र गुढ़ा ने पूछा कि आखिर वह किस बात के लिए माफी मांगें.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के किसान बोले, 'पानी घटेगा तो लौटेंगे, अगले साल फिर डूबना जो है'
#WATCH | Congress leader Rajendra Singh Gudha was not allowed to enter the Rajasthan Assembly today after being removed as minister in Ashok Gehlot's cabinet. pic.twitter.com/aMVOt0JRbM
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 24, 2023
अशोक गहलोत पर जमकर बरसे राजेंद्र गुढ़ा
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, 'मेरे पास वह डायरी थी. 25-50 लोगों ने एकसाथ मेरे ऊपर हमला कर दिया. मुझे लात-घूसे मारे, मुझे धक्का मारा और नीचे गिरा दिया. मार्शल नहीं, मुझे कांग्रेस के मंत्रियों ने खींचकर बाहर निकाला. हमने अशोक गहलोत जी का चेहरा देखकर इनको समर्थन दिया था. गहलोत साहब आपने गुंडागर्दी करके डायरी का आधा हिस्सा तो मुझसे छीन लिया. आधा हिस्सा अभी भी मेरे पास है. इसमें आपके सारे काले कारनामे दर्ज हैं. आपने किस-किसको क्या दिया, राज्यसभा चुनाव में निर्दलीयों को क्या प्रलोभन दिया. क्रिकेट के चुनाव में आपने पैसे देकर क्या-क्या काले कारनामे किए. मैं सबका खुलासा आगे करूंगा.'
यह भी पढ़ें- पड़ोसी को फंसाने के लिए बेटी का कर दिया कत्ल, 23 साल बाद पिता को मिली सजा
बता दें कि राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मणिपुर की घटना के मुद्दे पर अपनी सरकार को कोसते हुए कहा था कि उसे मणिपुर से ज्यादा राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. विधानसभा में यह कहने के थोड़ी देर बाद ही राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से हटा दिया गया था. इसको लेकर राजस्थान में जमकर राजनीति भी हो रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मंत्री पद गया, विधानसभा में मारपीट, अब कांग्रेस से भी निकाले गए राजेंद्र गुढ़ा