डीएनए हिंदी: राजस्थान चुनाव 2023 में पाकिस्तान और तुष्टिकरण के मुद्दों की एंट्री हो चुकी है. टोंक चुनाव प्रभारी बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बुधवार को चुनाव प्रचार में कहा था कि टोंक के नतीजों पर लाहौर की नजर है. अब अगले ही दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने राज्य में महिला अपराध का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां खुले आम सिर तन से जुदा के नारे लगते हैं. यहां पर मंदिरों पर बुलडोजर चला दिया जाता है. जेपी नड्डा महुआ में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी भी राजस्थान पहुंच गए हैं. 

राजस्थान चुनाव में बीजेपी तुष्टिकरण और कन्हैलाल हत्याकांड के मुद्दे को आक्रामक ढंग से उठा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'राजस्थान सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. इन्होंने लोगों के मन में डर भरने का काम किया है. आज राजस्थान में जगह-जगह सर तन से जुदा के नारे लगते हैं और मंदिरों पर बुलडोजर चलता है.'  उन्होंने बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास होगा. 

यह भी पढ़ें: महाभारत के खलनायक दुर्योधन में थे ये 5 गुण जिसकी अनदेखी पांडवों ने भी नहीं की

'महिला अपराध में राजस्थान है नंबर 1'
राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध और रेप की घटना का जिक्र किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'आज राजस्थान महिला अपराध में नंबर एक पर है. यहां देश में सबसे ज्यादा अपराध होते हैं. कांग्रेस का मतलब है महिलाओं के साथ अपराध और कांग्रेस का मतलब है आम जनता की हकों पर डाका डालना.' उन्होंने कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के मामले को उठाते हुए कहा कि यह अशोक गहलोत के शासन की बात नहीं है, कांग्रेस में कोई भी हो भ्रष्टाचार उनका काम है.

अशोक गहलोत परिवार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 
जेपी नड्डा ने सीधे तौर पर अशोक गहलोत पर हमला बोला और कहा कि उनके राज में उनके परिवार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद इसकी जांच होगी. उन्होंने कहा,  उनके परिवार के लोगों ने ठेकेदारी में 11,000 करोड़ रुपये का ठेका लिया है. उनके सीएम रहते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार किया है और उन पर कई केस चल रहे हैं. राजस्थान की तस्वीर बदलनी है तो अशोक गहलोत को घर पर बैठाना होगा.'

यह भी पढ़ें: जब बच्चों के लिए 'जादूगर पाशा' बन गए पीएम मोदी, सिखाई ये मैजिक ट्रिक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rajasthan election 2023 bjp president jp nadda  slams congress says sar tan se juda slogans chanted here
Short Title
जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, 'राजस्थान में लगते हैं सर तन से जुदा के नारे'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा.
Caption

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा. 

Date updated
Date published
Home Title

जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, 'राजस्थान में लगते हैं सर तन से जुदा के नारे'

 

Word Count
464