डीएनए हिंदी: राजस्थान के भरतपुर जिले में नूंह गांव में एक महिला की हरकत ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है. दरअसल 7 साल पहले रीमा की शादी पवन शर्मा से हुई थी और दोनों के दो बच्चे थे. पिछले साल अचानक पवन एक दिन लापता हो गया और पुलिस को उसकी लाश नहर में मिली लेकिन हत्या का कोई और सुराग नहीं मिला था. ब्लाइंड मर्डर केस मानकर पुलिस ने फाइल क्लोज कर दी और गांव के लोग भी इसे दर्दनाक हादसा मानकर लगभग भुला बैठे थे. हत्या के 7 महीने बाद रीमा को उसके ससुर ने देर रात अपने पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा और इसके बाद बेटे की हत्या की परत एक-एक कर खुलने लगी. पूरे शहर में इस महिला को हत्यारी बहू कहा जा रहा है.
भरतपुर इलाके में अब इस घटना के बाद रीमा को हत्यारी बहू कहा जा रहा है क्योंकि वह घर में आदर्श बहू की तरह रहती थी. अपने पति की हत्या पर काफी मातम भी मनाती दिखी. दरअसल रामप्रसाद ने अपनी बहू को पड़ोसी भोला के साथ देर रात आपत्तिजनक हालत में देखा था. जब उन्होंने डांट-फटकार की तो बहू ने धमकाते हुए कहा कि उनका हाल भी उनके बेटे के जैसा ही कर देगी. इसके बाद पुलिस ने रीमा और भोला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की और हत्या की परतें खुल गईं.
यह भी पढ़ें: केरल से कश्मीर तक, क्रिसमस से पहले कुछ ऐसे जगमगा रहा है देश
पुलिस की जांच में बताई पूरी कहानी
रीमा ने बताया कि पवन उससे उम्र में 15 साल बड़ा था और वह इस शादी से बिल्कुल खुश नहीं थी. इसी दौरान उसकी दोस्ती भोला से हुई और वह पहले दिल्ली में रहती थी जहां भोला भी पास में ही रहता था. हालांकि कोविड में वो वापस गांव लौट आई. इसके बाद भोला दिल्ली से मिलने आता था और रीमा उस दिन घरवालों के खाने में नींद की गोली मिला देती थी. सुबह सबके जगने से पहले ही भोला वापस चला जाता था. ऐसे ही एक दिन दोनों को पवन की नींद खुल गई तो भोला और रीमा ने मिलकर उसका गला दबा दिया और रात में ही घर के पास के नहर में फेंक दिया.
परिवार और गांव के लोग सदमे में
परिवार और गांव के लोग इस हत्याकांड के बाद सदमे में हैं क्योंकि रीमा दिन भर आदर्श बहू की तरह सारी जिम्मेदारी पूरी करती थी. किसी को कभी शक नहीं हुआ कि उसका किसी और के साथ अफेयर भी हो सकता है. हालांकि, अब दोनों पुलिस की हिरासत में हैं और केस चल रहा है. इस घटना में रीमा और पवन के दोनों बच्चे अनाथ हो गए क्योंकि मां अब जेल में है और पिता की हत्या हो चुकी है. उनके लालन-पालन की जिम्मेदारी बूढ़े दादा-दादी पर है.
यह भी पढ़ें: तेजी से फैल रहा JN.1, कब है डरने की जरूरत, कितना खतरनाक?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बॉयफ्रेंड के साथ रंगरलिया मना रही थी महिला, नींद से जागा पति तो कर दी हत्या