राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहं नकल करने से रोकरने पर एक छात्र ने एग्जामिनर को थप्पड़ मार दिया. वहीं जब बीच-बचाव करने एचओडी पहुंचे तो छात्र ने उनपर भी लात-घूंसे बरसा दिए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला जोधपुर के मंगनीराम बांगड़ मेमोरियल (MBM) यूनिवर्सिटी का है.
छात्र ने एग्जामिनर को मारा थप्पड़
जानकारी के अनुसार, आरोपी छात्र यहां मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में सोमवार को फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं हो रही थीं. इसी दौरान परीक्षा हॉल में एक छात्र नकल कर रहा था. एग्जामिनर अमित मीणा ने छात्र को टोका तो आरोपी छात्र उनके साथ मारपीट करने लगा. इतने में यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एचओडी वहां पहुंचे और उन्होंने बीच बचाव की कोशिश की. लेकिन आरोपी ने उन्हें भी लात और घूंसे मारे.
ये भी पढ़ें-Maharashtra News: सिगरेट से जलाया और काटे बाल, लॉज में रेप करते हुए बनाया वीडियो, 6 के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी छात्र को शांति भंग की धाराओं पर अरेस्ट कर लिया है. वहीं यूनिवर्सिटी की कमेटी ने आरोपी छात्र को रेस्टीगेट कर दिया है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महेंद्र चौधरी को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है.
— एक नजर (@1K_Nazar) January 14, 2025
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मामले में एचओडी श्रवण राम मेघवाल ने बताया उनके पास केंद्र अधीक्षक का प्रभार है. सोमवार की सुबह मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एग्जाम चल रहे थे. इस दौरान उन्हें नकल की सूचना मिली थी. उन्होंने मौके पर पहुंच कर आरोपी छात्र को पकड़ने की कोशिश की तो वह बाथरूम में भाग गया, जहां उसने अमित मीणा के साथ मारपीट की. मारपीट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajasthan News: नकल करने से रोका तो छात्र ने कर दी एग्जामिनर और HOD की पिटाई, हुआ गिरफ्तार