Rajasthan Crime News:  राजस्थान के भरतपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कानून के रखवाले पर ही कानून तोड़ने का गंभीर आरोप लगा है. एक महिला ने पुलिस इंस्पेक्टर पर रेप करने, शादी का वादा करके धोखा देने और बाद में परिवार को झूठे केस में फंसाने जैसे संगीन इल्जाम लगाए हैं. यह घटना न सिर्फ पुलिस महकमे की साख पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में भरोसे की नींव को भी हिलाती है. पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई, जिसमें उसने बताया कि कैसे एक पुलिस अधिकारी ने उसका भरोसा जीता और फिर उसे जिंदगी भर के लिए दर्द दे गया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

कोर्ट में मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात साल 2022 में कुम्हेर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी महेंद्र सिंह राठी से हुई थी. उस वक्त वह अपने पति से विवाद के चलते कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रही थी. महेंद्र ने उससे संपर्क बढ़ाया और धीरे-धीरे उसका भरोसा जीत लिया. एक दिन कोर्ट के बाहर उसने महिला को बस स्टैंड छोड़ने के बहाने अपनी गाड़ी में बिठाया, लेकिन रास्ता बदलकर अपने सरकारी क्वार्टर ले गया. वहां उसने महिला के साथ जबरदस्ती की और फिर प्यार का इजहार करते हुए शादी का वादा किया. उसने बरसाना के राधा रानी मंदिर में ले जाकर खून से उसकी मांग भरी और मंगनी की बात भी की.


यह भी पढ़ें: Waqf Meaning in Hindi: वक्फ क्या है? 4 आसान बिंदुओं में समझें इसका मतलब


अपने वादे से मुकर गया

हालांकि, बाद में महेंद्र अपने वादे से मुकर गया. महिला के विरोध करने पर उसने अपने दोस्त पुलिस अधिकारी पवन चौबे के साथ मिलकर उसे और उसके परिवार को झूठे केस में जेल भिजवा दिया. महिला ने बताया कि महेंद्र ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी की बात टालता रहा. अब जेल से छूटने के बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज की है. डीग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
rajasthan crime news police inspector turns culprit rapes woman later refuses marriage file fir
Short Title
राजस्थान में रक्षक बना भक्षक, रेप के बाद खून से भर दी मांग, महिला ने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Murder News Hindi
Caption

Murder News Hindi

Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान में रक्षक बना भक्षक, रेप के बाद खून से भर दी मांग, महिला ने इंस्पेक्टर पर शादी से मुकरने का लगाया आरोप

Word Count
367
Author Type
Author