डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध हो रहा है. इस विरोध के बीच राजस्थान कांग्रेस सरकार (Rajasthan Government) के मंत्रिपरिषद ने अग्निपथ के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है. इसमें केंद्र सरकार से अपील की कि वह सेनाओं में युवाओं की लघु अवधि के लिए संविदा भर्ती की अपनी ‘अग्निपथ’ योजना को जनहित और युवाओं की भावना को ध्यान में रखते हुए वापस ले ले.

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में देश-भर के युवाओं द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की गई. इसके साथ ही मंत्रिपरिषद ने युवाओं से संयम रखते हुए अपनी बात शांतिपूर्ण, अहिंसक एवं लोकतांत्रिक तरीके से रखने की अपील की और हिंसा से दूरी बनाने की सलाह दी है. 

स्थायी भर्ती की रखी मांग

बैठक के बाद कहा गया है कि बैठक में चर्चा की गई कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेना है, जो अपने अदम्य साहस के लिए जानी जाती है. इस बैठक के बयान के अनुसार हमारी सेना का इतिहास गौरवशाली रहा है जिस पर पूरे देश को गर्व है. भारतीय सेना का आत्मविश्वास और उसकी प्रतिष्ठा बनी रहे, इसके लिए सेना में कुशलता, अनुभव एवं स्थायित्व होना आवश्यक है. सेना में दक्षता बढ़ाने के लिए जरूरी है कि अल्पकाल के स्थान पर स्थायी रूप से भर्तियां हों, ताकि उनके अनुभव का लाभ देश को मिल सके.

वापस ली जाए योजना

इस बयान के मुताबिक बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि सेना सभी संसाधनों से युक्त हो और उसे निरंतर मजबूत किया जाए. राजस्थान राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि व्यापक जनहित एवं युवाओं की भावना को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए.

Agnipath Scheme Protest: रेलवे को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, अब तक 100 कोच जलकर खाक

सोनिया ने भी योजना का विरोध

आपको बता दें कि छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर भी समर्थन दिया है और सरकार पर जनता की बात नजरंदाज करने का आरोप लगाया है. हालां कि सोनिया ने भी इस बात पर जोर दिया कि विरोध प्रदर्शनों के बीच हिंसा से दूरी बनाई जानी चाहिए. 

Agnipath protest: ट्रेन के एक डिब्बे को जलाने पर रेलवे को कितने रुपये को का होता है नुकसान, यहां जानिए

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Rajasthan Council of Ministers' proposal against Agnipath Scheme, said- Central government withdraw the scheme
Short Title
Agnipath Scheme के खिलाफ राजस्थान मंत्रिपरिषद का प्रस्ताव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajasthan Council of Ministers' proposal against Agnipath Scheme, said- Central government withdraw the scheme
Date updated
Date published
Home Title

'अग्निपथ' के खिलाफ राजस्थान मंत्रिपरिषद का प्रस्ताव, कहा- योजना वापस ले केंद्र सरकार