डीएनए हिंदी: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में 10 लाख रोजगार, 4 लाख सरकारी नौकरियां और 50 लाख का सुरक्षा बीमा देने समेत कई बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजदूगी में पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया.

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसान, महिलाओं, युवाओं और बेरोजगारों को साधने का पूरा प्रयास किया है. अशोक गहलोत ने वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद घर की महिला मुखिया को हर साल 10,00 रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था इस साल के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी और 2030 तक इसे 30 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें- मथुरा की शाही ईदगाह में ASI सर्वे होगा या नहीं? इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

कांग्रेस मेनिफेस्टो के 10 बड़े वादे

  • पांच साल में कुल 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इनमें 4 लाख सरकारी नौकरियां होगी.
  • चिरंजीवी हेल्थ इंश्योरेंस की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जाएगी.
  • कांग्रेस की सरकार बनने पर 2 रुपये प्रति किलो में गोबर खरीदा जाएगा.
  • किसानों को 2 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा.
  •  घर की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा.
  • छात्र-छात्राओं के लिए फ्री लैपटॉप-टैबलेट मिलेंगे.
  • 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर दिए जाएंगे.
  • हर बच्चे को इंग्लिश मीडियम शिक्षा की गारंटी का वादा किया गया है.
  • किसानों के लिए MSP पर कानून बनाया जाएगा. कृषि बजट के अंतर्गत हमारी सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गए 12 मिशनों का विस्तार दो गुना किया जाएगा.
  • इतना ही नहीं पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा भी किया गया है.
  • पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए एक नई योजना लाएंगे जिसमें इन कर्मचारियों को धीरे-धीरे सरकारी रिक्तियों के साथ विलय करके जमीनी स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे.

30 करोड़ रुपये की अर्थव्यस्था बनाने का लक्ष्य
कांग्रेस ने कहा है कि वह छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी. साथ ही प्रदेश में जाति जनगणना करवाने और पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाने का वादा किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था इस साल के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी और 2030 तक इसे 30 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. 

घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ जोशी ने कहा  कि हम 2030 का मिशन लेकर चल रहे हैं, उसे ही घोषणा पत्र का आधार बनाया गया है. एक नया राजस्थान बनाने के लिए 2030 की कल्पना लेकर हम घोषणा पत्र पेश कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस घोषणा पत्र के आधार पर जनता कांग्रेस को जनादेश देगी. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rajasthan congress manifesto released 4 lakh govt jobs 50 lakh insurance MSP know 10 big election promises
Short Title
4 लाख नौकरियां, 50 लाख का सुरक्षा बीमा, कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajasthan Congress manifesto
Caption

Rajasthan Congress manifesto

Date updated
Date published
Home Title

10 लाख नौकरियां, महिलाओं को सालाना 10 हजार, कांग्रेस के बड़े वादे

Word Count
540