डीएनए हिंदी: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर कहा है कि वह पद छोड़ना चाहते हैं लेकिन पद उन्हें नहीं छोड़ रहा है. जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत ने अपने राजनीतिक करियर को याद करते हुए कहा कि राजनीति में उन्हें 50 साल हो गए, तीन बार केंद्रीय मंत्री बना, तीन बार पीसीसी अध्यक्ष बना, तीन बार मुख्यमंत्री बना, अब बताइए क्या चाहते हैं? उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि हिटलर भी इसी तरह धर्म के नाम पर जनता को संबोधित करता था. 

जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बने मारवाड़ सेंटर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे अशोक गहलोत ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'अगर कोई बीजेपी के अलावा किसी अन्य पार्टी को पैसा देता है तो उसे ईडी और इनकम टैक्स का डर होता है. वे अवैध काम कर रहे हैं. एकतरफा बॉन्‍ड बीजेपी के पास जा रहा है. अगर कोई कांग्रेस को पैसा देता है तो ईडी और इनकम टैक्स उसके पीछे लग जाते हैं इसलिए किसी अन्य पार्टी को पैसा नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता बी आर पाटिल बोले, 'ये लोग राम मंदिर पर बम गिराएंगे और...'

बीजेपी पर जमकर बरसे अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा, 'बीजेपी हमेशा धर्म के नाम पर राजनीति करती है. हिटलर भी धर्म के नाम पर इसी तरह संबोधित करता था, उसका क्या हुआ? भारत के लोगों की बुद्धि और विवेक दुनिया के किसी भी दूसरे देश से बेहतर है.' उन्होंने कहा, '50 साल की राजनीति में जोधपुर की जनता ने मुझे बहुत कुछ दिया है.' इसी कार्यक्रम में उन्होंने जोधपुर में अब तक किए गए काम गिनाए.

यह भी पढ़ें- हरियाणा के बार, रेस्तरां और होटल में नहीं मिलेगा हुक्का, खट्टर सरकार ने लगा दिया बैन

सीएम गहलोत ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, 'एक कार्यक्रम के दौरान मेरी मुलाकात एक महिला से हुई. उन्होंने मुझे बताया कि दिल का ऑपरेशन हुआ है और एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ. वह आशीर्वाद देने लगीं. मैंने मजाक में कहा कि मैं अब यह पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन यह पद मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा है.' बता दें कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस ने अशोक गहलोत के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rajasthan cm ashok gehlot says i want to leave this post but this post is not leaving me
Short Title
अशोक गहलोत बोले, 'मैं तो मुख्यमंत्री का पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन...'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ashok Gehlot
Caption

Ashok Gehlot

Date updated
Date published
Home Title

अशोक गहलोत बोले, 'मैं तो मुख्यमंत्री का पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन...'

 

Word Count
413