डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) में जल्द ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के सामने शशि थरूर (Shashi Tharoor) से लेकर पृथ्वीराज चह्वाण (Prithviraj Chavan) तक अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र को लेकर अक्सर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सवाल उठाती है. अब राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में चुनाव होते हैं, लेकिन बीजेपी में चुनाव नहीं होते क्योंकि इस पार्टी के लोग 'फासीवादी' हैं और उन्होंने सिर्फ लोकतंत्र का मुखौटा पहन रखा है.
अशोक गहलोत ने कहा, 'कांग्रेस में नरसिंह राव जी के समय चुनाव हुए, सीताराम केसरी जी के वक्त चुनाव हुए और सोनिया गांधी जब अध्यक्ष बनी थीं, तब भी चुनाव हुए थे. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि भाजपा में चुनाव हुए हैं? भाजपा में कब चुनाव होते हैं?'
Prithviraj Chavan या Tharoor, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में गांधी परिवार को कौन दे सकता है चुनौती?
'बीजेपी में कौन कब हो जाए अध्यक्ष नहीं होती चर्चा'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने BJP पर निशाना साधते हुए सवाल किया,'कब राजनाथ सिंह जी अध्यक्ष बन जाते हैं, कब वह हट जाते हैं. कब अमित शाह बन जाते हैं, कब वह हट जाते हैं और कब जेपी नड्डा अध्यक्ष बन जाते हैं. क्या इस पर कोई चर्चा करता है?'
Shashi Tharoor ने मोदी सरकार पर नए शब्द ‘ANOCRACY' से बोला हमला, Social Media पर हुआ Viral
'BJP ने सिर्फ पहना है लोकतंत्र का मुखौटा'
अशोक गहलोत ने दावा किया, 'कांग्रेस की पूंजी ही यही है कि उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है. भाजपा के लोग फासीवादी हैं, उन्होंने सिर्फ लोकतंत्र का मुखौटा पहन रखा है और इन लोगों का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है.'
Congress अपने स्थापनाकाल से 70 बार टूटी-बिखरी, किन पार्टियों का हुआ जन्म और आज क्या हैं उनका हाल
बीजेपी संसदीय बोर्ड में बदलाव पर क्या बोले गहलोत?
अशोक गहलोत ने कहा कि हाल ही में बीजेपी के संसदीय बोर्ड में बदलाव किया गया, इसमें से नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को हटा दिया गया, पर इसके लिए क्या कोई चुनाव हुआ था?
कैसे हुआ Congess का गठन? क्यों पड़ी जरूरत और अबतक कौन-कौन रहा अध्यक्ष, जानें सबकुछ
'लोकतंत्र खतरे में है, दबाव बनाने की हो रही राजनीति'
गहलोत ने कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और आप देख रहे हैं कि क्या स्थिति है. दबाव बनाने की राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि आमजन के लिए महंगाई और बेरोजगारी और GST बहुत बड़े मुद्दे हैं, इसलिए इन मुद्दों को लेकर रैली की जाएगी.
Congress Election Process: कांग्रेस में अध्यक्ष पद का कैसे होता है चुनाव? कौन करते हैं और वोट क्या होती है प्रक्रिया, जानें सबकुछ
कब हो सकते हैं कांग्रेस का चुनाव?
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर होगी. अगर कांग्रेस अलाकमान के प्रस्ताव के सामने कुछ लोग दावेदारी पेश करते हैं तो 17 अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे. नतीजों की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अशोक गहलोत ने क्यों कहा, बीजेपी में नहीं होते चुनाव, लोकतंत्र का पहन रखा मुखौटा?